सूर्यदेव अब रात को भी करेंगे उजाला

लगेंगे 42 सोलर पैनल, दो करोड़ होंगे खर्च, स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल हैं प्रोजेक्ट, 14 इमारतों का चयन।

सूर्यदेव अब रात को भी करेंगे उजाला

धर्मशाला, जेएनएन। धर्मशाला में सूर्यदेव की रोशनी से रात को भी उजाला होगा। धर्मशाला नगर निगम शहर में सोलर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के लिए सोलर पैनल लगाएगा। इस परियोजना के लिए दो करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उपरोक्त परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए सभी औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर लिया है। उपरोक्त परियोजना के तहत शहरभर में नगर निगम सरकारी इमारतों पर 42 सोलर पैनल लगाएगा। इसके लिए मौजूदा समय में 14 इमारतों का चयन कर लिया है।

 

इस परियोजना के धरातल पर आने के साथ ही स्मार्ट सिटी धर्मशाला के नाम एक और तमगा ऐसा जुड़ जाएगा, जो अपने आप में ही शहर को अन्य शहरों की तुलना में अलग विशेषता दिलाएगा। वर्तमान में धर्मशाला में बिजली कट की समस्या भी बरकरार है, जिससे जल्द शहर के बाशिंदों को निजात मिलेगी। वहीं इस परियोजना के अलावा भी अन्य कई परियोजनाएं शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धरातल पर जल्द आएंगी, जिन पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी कार्यरत हैं।

 

Sun will now do the night too

 

यह होगी प्रक्रिया

 

सूर्यदेव की किरणों की रोशनी से सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को विद्युत विभाग को दिया जाएगा और धर्मशाला नगर निगम की ओर से बिजली विभाग को दी गई यूनिट को काट कर बिजली बोर्ड एमसी को बिजली का बिल भेजेगा।

 

सोलर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दो करोड़ की योजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर में 42 सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये सभी सोलर पैनल सरकारी इमारतों पर लगेंगे। इसके लिए इमारतों का चयन शुरू कर दिया गया है और करीब 14 इमारतों को चयनित भी कर लिया गया है। जल्द ही अन्य स्थानों का भी चयन कर लिया जाएगा। परियोजना को धरातल पर लाने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है।

 

यदि आप छत पर सोलर पावर लगाकर इनकम या बिजली बिल कम करना चाहते है तो Loom Solar ने आपको एक सुनहरा मौका दिया है। दरसल, Loom Solar ने घर, ऑफिस, दुकान में लगने वाले सोलर पैनल की कीमत घटा दी है

Himachal pradeshHimachal topNational newsNewsSolar energySolar panelSun

Leave a comment