बैटरी क्या है - संक्षिप्त परिचय

बैटरी एक Energy Storage Device है जो कि बहुत सारे सेल्ज़ (Cells) को जोड़कर बनाई जाती है। सेल्ज़ (Battery Cells) के अन्दर Electro Chemical Reaction होते है जो कि Chemical Energy को Electrical Energy में बदलते हैं. ये Electro Chemical Reactions, Chemical में मौजूद ions की वजह से होते हैं. हर एक सेल (Cell) में Cathode और Anode दो प्रकार के प्लेट मौजूद होते हैं जो Electron के Flow में सहायक होते हैं. इस प्रकार, हम एक सेल्स (Cell) से एनर्जी (Energy) बहार निकाल पातें है. इस प्रकार एक सेल्स (Cell) को दुसरे सेल्स (Cell) से Parallel या Series में जोड़कर बैटरी बनाई जाती है. सेल में मौजूद chemical तब तक energy नहीं बनाते जब तक उसके positive (cathode) और negative (anode) terminals का circuit पूरा नहीं होता.

Perfect Energy Storage

2 times battery life, consumes 50% less space, needs no maintenance & takes 60% less recharge time

कैसे काम करती है

बैटरी में दो Terminals होता है – Positive Terminal (+) और Negative Terminal (-). इसमें हम अपना लोड जोड़कर बैटरी से एनर्जी निकाल सकते है. सेल्स के अन्दर इलेक्ट्रान का बहाब  Negative से Positive की तरफ होता है, परन्तु Curcuit में Current Positive से Negative की तरफ होती है. इस प्रकार बैटरी से Output Current और Voltage मील जाता है.

कितने प्रकार के बैटरी होती है?

सबसे पहले बैटरी को दो प्रकार में बाटें है- प्रमिरी बैटरी (Primary Battery) और सेकेंडरी बैटरी (Secondary Battery). Primary Battery, वैसा बैटरी जिसको एक बार प्रयोग करके फेक देतें (Use & Throw) है. इसको Non-rechargeable battery भी बोलते है. जैसे कि – घड़ी का सेल. वहीँ पर Secondary Battery, वैसा बैटरी जिसको बार – बार चार्ज - डिस्चार्ज (Charge- Discharge) कर सकते है. इसको Rechargeable Battery भी बोलते है. जैसे कि इन्वर्टर बैटरी (Inverter Battery), कार बैटरी (Car Battery), यूपीएस बैटरी (UPS Battery), लिथियम बैटरी (Lithium Battery).

कैसे बैटरी बनती है?

बैटरी में 3 मुख्य उकरण होते है - Cathode, Anode and Electrolyte.

लिथियम बैटरी क्या है?

Lead Acid की समस्या को दूर करने के लिए Lithium Battery को मार्केट में लाया गया है. यह बैटरी लिथियम सेल से बनाया जाता है. इस बैटरी में 3 मुक्य उपकरण लगाये जातें है - लिथियम सेल, BMS और कैबिनेट. यह बैटरी घर, ऑफिस, दुकान, स्ट्रीट लाइट, science प्रोजेक्ट, इत्यादि में प्रयोग कर सकते है.   

1 comment

Sonu kumar

Sonu kumar

Banha

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

ജനപ്രിയ പോസ്റ്റുകൾ

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2023
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2023
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?