आज के समय में बाजार में सोलर सिस्टम (Solar System) की माँग काफी तेजी से बढ़ गई है, खास कर जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम सुर्योदय योजना (PM Suryoday Scheme) की घोषणा की है। बता दें कि आज बाजार में एक सोलर पैनल की कीमत, 1050 रुपये से लेकर 20 से 25 हजार रुपये तक काफी आराम से होती है। लेकिन, जब आप अपने यहाँ 1 किलोवाट के सोलर पैनल को लगवाते हैं, उसकी कीमत लगभग 30 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक होती है।
इंवर्टर के साथ कितना आता है खर्च
बता दें कि यदि आपके पास पहल से कोई सिंगल इंवर्टर बैटरी है, तो उसके लिए आपको 12 वोल्ट या 24 वोल्ट के सोलर पैनल के साथ ही, सोलर चार्ज कंट्रोलर (Solar Charge Controller) भी लगवाना पड़ेगा। इस पर आपको लगभग 35 हजार से 40 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है।
वहीं, यदि आपके पास 2 बैटरी वाला इंवर्टर बैटरी है, तो उसके लिए आपको 24 वोल्ट का सोलर पैनल लगवाना पड़ेगा और इस पर आपको करीब 50 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक का खर्च आता है। वहीं, यदि आप अपने यहाँ बिल्कुल नयी बैटरी के साथ सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आपको प्रति किलोवाट कम से कम 1 लाख रुपये तक का खर्च आराम से आता है। इस सोलर सिस्टम पर आप अपने घर में पानी का मोटर और एसी को छोड़ कर, फ्रीज, पंखा, लाइट जैसी सभी अन्य जरूरी चीजों को आराम से चला सकते हैं।
लेकिन, यदि आप किसी ऐसे जगह पर हैं, जहाँ पावर कट की समस्या अधिक होती है, तो ऐसे में आपको अपने यहाँ कम से कम 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने की सलाह दी जाती है। इससे आप बिजली के मामले में काफी हद तक आत्मनिर्भर हो जाएंगे। इस पर आप पानी का मोटर भी चला सकते हैं।
कितना आएगा खर्च
बता दें कि 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने में आपको 1.5 से 2 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। यदि आपके लिए इतना पैसा एक बार में इंवेस्ट करना मुश्किल हो रहा है, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आप इसे सोलर लोन के जरिए, EMI पर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट करना होगा।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://loan.loomsolar.com/
प्रधान मंत्री सोलर स्कीम के द्वारा सोलर पैनल कैसे लगाएं?
बता दें कि पीएम सुर्योदय स्कीम के द्वारा भारत सरकार का लक्ष्य देश के 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम (Rooftop Solar System) लगाना है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए, आपको यह जानना जरूरी है कि आप कौन सा सिस्टम लगवा रहें है, कहाँ लगवा रहें है, कितने किलोवाट सोलर सिस्टम लगवा रहें है, क्या बिजली जाने के बाद यह सोलर सिस्टम काम करेगा, आदि।
1 किलोवाट ग्रिड - कनेक्टेड सोलर सिस्टम में कितना खर्च आएगा?
बता दें कि यदि आप 1 किलोवाट का ग्रिड - कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो आपको 60 हजार रुपये का खर्च आएगा। इससे आपको हर दिन 5 यूनिट बिजली मिलेगी। इस सिस्टम को लगाने के लिए सरकार द्वारा आपको 18 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। हालांकि, भारत के कई राज्यों में आपको इस पर 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी आराम से मिल जाती है।
वहीं, यदि आप अपने यहाँ 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाते हैं, तो आपको लगभग 1.2 लाख रुपये का खर्च आता है और सरकार द्वारा आपको 36 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल जाती है।
बता दें कि जब से पीएम मोदी द्वारा पीएम सुर्योदय योजना की घोषणा की गई है, तब से बाजार में 3 किलोवाट और 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की माँग काफी बढ़ गई है। क्योंकि, आज देश में 25 प्रतिशत घरों में बिजली मीटर 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक का है। ऐसे में, यदि आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको 1.8 लाख रुपये और यदि 5 किलोवाट का लगवाते हैं, तो आपको करीब 3 लाख रुपये का खर्च पड़ता है। सरकार द्वारा आपको इस पर 54 से 72 हजार रुपये की सब्सिडी मिल जाती है।
सोलर लोन लें
हमारे द्वारा कई लोगों से बात करने के बाद यह पता चला है कि सरकार के सब्सिडी स्कीम लाने के बाद भी बहुत से लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहें है, क्योंकि सोलर लगाने की स्टार्टिंग कीमत बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट कर, सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं और आपको इसका आरओआई 3 से 5 साल में मिल जाएगा। बता दें कि आपको एक किलोवाट सोलर पैनल लगाने के लिए कम से कम 60 square फ़ीट जगह की जरुरत पड़ती है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप अपने यहाँ सोलर सिस्टम लगाते हुए, खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारी इंजीनियर आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको सोलर इंस्टालेशन के हर मोड़ पर मदद करेंगे।