Question of client - मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हू मेरा आटा चक्की का काम है उसमें 7.5 HP की मोटर वाली आटा चक्की की मशीन लगी हुई है, जो की डीजल से चलती है लेकिन बढ़ती हुई डीज़ल की कीमत के कारण मैं आटा चक्की चलाने में असमर्थ महसूस कर रहा हु। अब में इसके लिए सोलर सिस्टम लगवाना चाहता हू उसके लिए आप मुझे जानकारी दे की कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम आटा चक्की चलाने के लिए उपयुक्त होगा।
Ans. – 7.5 HP की मोटर चलाने के लिए आपको 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेग | क्योकि जितनी HP की मोटर होती है उसके ही अनुसार 2 गुना साइज का सोलर पैनल की जरुरत होती है।
Question - कौन सा सोलर पैनल लगेगा?
Ans. – इसमें लूम सोलर का 550-Watt ka Top Con solar panel लगता है जैसा कि नाम से पता चलता है, की यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली और उन्नत प्रौद्योगिकी उत्पादों में से एक है जो की दुनिया भर की सीमित कंपनियों के पास है। यह सोलर पैनल 25 साल की वारन्टी के साथ आपको मिलता है।इस सोलर पैनल की efficiency दूसरे पैनल के मुकाबले 15% से 20% तक जयदा होती है मलतब ये पैनल ज्यादा बिजली उत्पन करता है साथ ही ये पैनल काम धुप और खरब मौसम में भी काम करने की क्षमता रखता है।
Question – कितना खर्चा आएगा और इसको EMI पर लिया जा सकता है क्या?
Ans. – 15 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत रु. 60,000/किलोवाट से शुरू होती है।इस हिसाब से लगभग 9 से 10 लाख तक का खर्चा आता है। आप EMI या किश्तों की सुविधा पर भी सोलर सिस्टम लगवा सकते है। लूम सोलर सोलर सिस्टम को अधिक किफायती और घर के मालिकों के लिए सुलभ बनाने के लिए किश्तों में सोलर लगवाने का विकल्प प्रदान करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ये लिंक विजिट कर सकते है - https://www.loomsolar.com/blogs/collections/how-to-buy-solar-system-on-emi-without-credit-card MONTHLY EMI को जानने के लिए आप ये लिंक विजिट करे -
https://loan.loomsolar.com/