Ministry Of New and Renewable Energy (MNRE) ने हाल ही में पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Scheme) के कार्यान्वयन के लिए कई नये दिशानिर्देशों को जारी किया है। गौरतलब है कि इस योजना को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी साल शुरू किया था, जिसके अंतर्गत देश में 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगाना है। इस योजना में लाभार्थियों को 1 से 3 किलोवाट तक के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (1 To 3 KW On Grid Solar System) के लिए 30 से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है।
क्या है नया नोटिफिकेशन में?
MNRE ने अपने नये मानदंडों में स्पष्ट किया है कि अगर किसी ग्राहक को सोलर पैनल लगाने के लिए छत पर जगह की कमी हो रही है, तो वे बिल्डिंग इंटीग्रेटेड फोटोवोल्टिक )Building Integrated Photovoltaic - BIPV) का विकल्प भी चुन सकते हैं। नये नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि ग्रुप नेट मीटरिंग और वर्चुअल नेट मीटरिंग जैसे मीटरिंग डिवाइस भी सरकार द्वारा Solar Subsidy के पात्र होंगे।
क्या होता है बिल्डिंग इंटीग्रेटेड फोटोवोल्टिक (What is Building Integrated Photovoltaic)
यह सोलर एनर्जी जेनरेट करने वाले ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जिसे आप अपने घर के बालकनी, खिड़की या टॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नये नोटिफिकेशन के अनुसार, आपको इन जगहों पर भी सोलर पैनल लगाने पर आपको सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy) का लाभ मिल जाएगा।
क्या है नये नोटिफिकेशन का फायदा?
नये नोटिफिकेशन का सबसे ज्यादा फायदा वैसे ग्राहकों को है, जो अपने घर में सोलर पैनल (Solar Panel For Home) लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके छत पर जगह की कमी है। यह समस्या शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है या वैसे लोगों को जो किसी किराये के अपार्टमेंट में रहते हैं और उन्हें छत नहीं मिल पाता है। ऐसे में अब वे अपने बालकनी, खिड़की के ऊपर भी सोलर पैनल लगा सकते हैं और उन्हें सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy) का लाभ भी मिल जाएगा।
सोलर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
सोलर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको अपने संबंधित DISCOM में आवेदन करना होगा। इस पर आवेदन करने के लिए आप https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्न प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा -
- सबसे पहले https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं।
- उसके बाद Register Here के विकल्प को चुनें।
- यहाँ आपके सामने अपना राज्य, Distribution Company / Utility और Consumer Account Number चुनने का विकल्प आएगा।
- इसे एक बार भरने के लिए, Confirm को मार्क करें और Next के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद, आपको जो भी जानकारियां या दस्तावेज माँगी जाए, आप उसे भर कर अपने आवेदन को पूरा कर सकते हैं।
इंवर्टर साइज के बारे में
पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Scheme) को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गए नये नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि ग्राहक अपने सोलर सिस्टम इंस्टालेशन (Solar System Installation) में किसी भी साइज या कैपेसिटी के इंवर्टर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे उन्हें सब्सिडी मिलने में कोई परेशानी नहीं आएगी। मंत्रालय के अनुसार, अब सब्सिडी सोलर मॉड्यूल सिस्टम की रेटेड DC Capacity के अनुसार दी जाएगी।
कितना आता है खर्च
वर्तमान समय में यदि आप अपने घर मे 3 किलो वाट का On Grid Solar System Install करना चाहते हैं, तो इस पर 1.80 लाख रुपये का खर्च आता है। लेकिन यदि आप सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाते हैं, तो आपको इसमें करीब 78 हजार रुपये की छूट मिलेगी और आप करीब 1.02 लाख रुपये खर्च कर अपने घर में सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इस कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर आप अपने घर में पानी का मोटर, फ्रीज, इंडक्शन जैसे चीजों का काफी आराम से चला सकते हैं।
कितनी होगी बचत
आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लगाने पर हर महीने कम से कम 80 प्रतिशत बिजली बिल काफी आराम से कम हो जाएगी। जैसे यदि आपका महीने का बिजली बिल 3 हजार रुपये आता है और आप अपने यहाँ 3 किलोवाट का ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (3 KW Grid Connected Solar System) लगाते हैं, तो इससे आपको हर महीने लगभग ढाई हजार रुपये की बजत होगी।
निष्कर्ष
यदि आप सोलर सेक्टर से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप लूम सोलर से संपर्क कर सकते हैं। हम आपको Solar Panel Selection से लेकर Installation और Maintenance तक से जुड़े हर स्टेप पर मदद के लिए हमेशा पूरी तरह से तैयार रहते हैं।