इस त्योहार सोलर में निवेश कर पहले दिन से कमाएं

भारत में Dussehra, Diwali 2023 जैसे पर्व और त्योहार काफी नजदीक हैं। बता दें कि इस समय लोग गाड़ी, घर, गोल्ड या इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई चीजों के पीछे अपना खर्च करते हैं। इस वजह से आज के समय में बाजार में काफी रौनक भी बढ़ी हुई है। लेकिन, आज Solar Energy में निवेश भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। बता दें कि आप अपने घर या बिजनेस में Solar System Install कर, सालों साल बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो सकते हैं और इससे आपको हर साल लाखों रुपये के बजत काफी आसानी से कर सकते हैं।इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Investment In Solar Energy कैसे आपके लिए फायदेमंद है -

Summary

बता दें कि किसी भी Festival Season में Mobile और Home Appliances की डिमांड काफी बढ़ जाती है। लेकिन लोग Solar Products को ज्यादा प्रायोरिटी नहीं देते हैं। लेकिन आज के समय में पूरी दुनिया में महंगाई और प्रदूषण के स्तर के बढ़ने के कारण Solar Energy की माँग काफी तेजी से बढ़ रही है और आज भारत सोलर का एक काफी बड़ा मार्केट है। बता दें कि आज के समय में एक अच्छे स्मार्टफोन की कीमत 1.5 लाख रुपये तक काफी आसानी से होती है। लेकिन आप इतने ही खर्च में अपने घर में सोलर लगा कर हर महीने हजारों की बचत आसानी से कर सकते हैं।

कितना होता है खर्च

बता दें कि यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप टाइप, ब्रांड और कैपसिटी के सोलर प्रोडक्ट्स को खरीद रहे हैं। जैसे कि बता दें कि यदि आप किसी ऐसे जगह में रहते हैं, जहाँ Power Cut की समस्या नहीं है, तो ऐसे में आप अपने यहाँ ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लगा सकते हैं। इससे आपकी Monthly Electricity Bill 80 प्रतिशत तक काफी आसानी से कम हो जाएगी। इस प्रकार के सोलर सिस्टम को लगाने के लिए आपको सबसे पहले बिजली विभाग से अनुमति लेनी होगी।

वहीं, यदि आप किसी ऐसे जगह में रहते हैं, जहाँ बिजली कटौती की समस्या अधिक है तो ऐसे में आप अपने यहाँ ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) या हाइब्रिड सोलर सिस्टम (Hybrid Solar System) लगा सकते हैं। बता दें कि इस सिस्टम में पावर बैकअप सॉल्यूशन के तौर पर सोलर बैटरी और सोलर इंवर्टर भी होते हैं। इस सोलर सिस्टम को लगाने के लिए आपको बिजली विभाग से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

बता दें कि यदि आप On Grid Solar System लेते हैं, तो आपको प्रति किलोवाट 60 हजार रुपये और यदि Off Grid Solar System लेते हैं, तो प्रति किलोवाट करीब 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है।

बता दें कि आज आप सोलर की खरीद Diwali Sale के दौरान भी कर सकते हैं। इससे आपको काफी बजत हो सकती है। 

कितनी होगी बचत

बता दें कि सोलर सिस्टम को लगाने के बाद आप प्रति किलोवाट 1 हजार रुपये तक का बिजली बिल काफी आसानी से कम कर सकते हैं। जैसे कि यदि आपके घर में हर महीने 5 हजार रुपये का बिजली बिल आता है, तो ऐसे में आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाकर लगभग शून्य कर सकते हैं।

क्या क्या फायदे होंगे

सोलर सिस्टम लगाने के कई फायदे हैं, जैसे कि -

  1. बिजली बिल की बजत
  2. सरकारी बिजली पर निर्भरता में कमी
  3. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
  4. बेहतर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 

क्या मिलेगा सोलर लोन? 

हाँ, बिल्कुल। आज के समय में मार्केट में Car Loan और Home Loan की तरह Solar Loan का लाभ उठाना भी काफी आसान हो गया है। आज इसे 20 प्रतिशत के Down Payment के साथ काफी आसानी से उठा सकते हैं। यहाँ आपको No Cost EMI का विकल्प भी मिलेगा। बता दें कि इसे ऑनलाइन अमेजन और फ्लिपकॉर्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ खरीद सकते हैं। वहीं आपको A to Z Solar Solution चाहिए, तो आप https://www.loomsolar.com/ पर विजिट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बता दें कि इस लेख में अभी तक आपने जो पढ़ा, वह एक Solar System के बारे में केवल एक Short Information है। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने के विषय में हर एक चीज के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो अभी हमारे Site Survey की सुविधा के लिए अपना आवेदन करें। इसके बाद हमारे इंजीनियर आपकी साइट पर जाएंगे और आपको सोलर सिस्टम इंस्टालेशन के हर विषय में आपकी मदद करेंगे। बता दें कि हमारे द्वारा आपको यह सुविधा देश की किसी भी हिस्से में केवल 1000 रुपये की फीस पर उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a comment

அதிகம் விற்பனையாகும் பொருட்கள்

பொறியாளர் வருகைபொறியாளர் வருகை
Loom Solar பொறியாளர் வருகை
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
டீலர் பதிவுLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar டீலர் பதிவு
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews