अब पैसो की चिंता छोड़ किश्तों में लगवाए सोलर पैनल।

सोलर लगवाना अब बहुत ही आसान हो गया है, सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी के तौर पर मदद कर रही है साथ ही अब आप आसान किस्तों पर भी सोलर पैनल लगवा सकते है। इससे न सिर्फ आपके पैसों की बचत होगी,बल्कि बिजली की समस्या से भी आपको छुटकारा मिल जायेगा। आज, आप ईएमआई पर लगभग कुछ भी खरीद सकते हैं, चाहे वह आपका अपना घर हो, कार हो, स्मार्टफोन हो साथ ही अब आप सोलर पैनल भी EMI पर लगवा सकते हैं।  

EMI पर सोलर सिस्टम कैसे ख़रीदे?

1- क्रेडिट कार्ड

सबसे पहले, यदि आपके पास इन बैंकों का क्रेडिट कार्ड है जैसे की CBI, Kotak Mahindra Bank, ICICI, Axis Bank, Induslnd Bank, HSBC, Corporation Bank, Standard Charted Bank, American Bank, HDFC bank, City Bank, SBI Bank, and Yes Bank तब आप आसानी से सोलर पैनल अपने घर और बिज़नेस के लिए खरीद सकते है।  नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम हैं, जिनका आपको पालन करना है:

Step 1 - आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

Step 2 - लूम सोलर की वेबसाइट पर जा कर अपनी पसंद अनुसार कोई भी प्रोडक्ट चुने जिसको आप खरीदना चाहते है।  पेमेंट पेज पर आपको कई बैंक ईएमआई विकल्प दिखाई देंगे। आपके पास लिस्टेड बैंकों का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। बैंको का नाम ऊपर आपको भाग में बताया गया है।

Step 3 - आप अपने अनुसार 3 या 6 महीने की ईएमआई योजनाओं का विकल्प ले सकते हैं |

Step 4 - जिस पर आपका शून्य ब्याज शुल्क होता है।

2- बजाज फिनसर्व

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और फिर भी आप सोलर लगवाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास दूसरा ऑप्शन है बजाज फिनसर्व।  इसमें आपके पास बजाज फिनसर्व का कार्ड होना चाहिए जिससे की आप आसानी से सोलर प्रोडक्ट्स खरीद सकते है।  नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम हैं, जिनका आपको पालन करना है:

Step 1 - सबसे पहले आपके पास बजाज फिनसर्व का कार्ड होना चाहिए

Step 2 - बेशक, आपके पास पर्याप्त क्रेडिट होना चाहिए, क्योंकि आप किसी उत्पाद की कीमत जानना चाहते हैं।

Step 3 - अंत में, आपको बस लूम सोलर टीम से संपर्क करना होगा और ऑर्डर की पुष्टि करनी होगी। किसी भी सहायता के लिए, हमें 8750 77 88 00 पर कॉल करे। 

3- होम क्रेडिटलोन

अगर आपके पास न तो क्रेडिट कार्ड है और न ही बजाज फिनसर्व कार्ड है तो आपके पास एक लास्ट ऑप्शन है होम क्रेडिट (लोन)।  जी हां, कई बैंक सोलर सिस्टम खरीदने के लिए लोन दे रहे हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करना चाहिए। नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम हैं, जिनका आपको पालन करना है:

Step 1- सबसे पहले, आपको किसी विश्वसनीय सौर कंपनी के कोटेशन की आवश्यकता होगी

Step 2 - दूसरे, कोटेशन और वैध आईडी प्रमाण (जैसे आय का स्रोत, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रद्द चेक, फोटो, आदि) के साथ निकटतम बैंक में जाएं।

Step 3 - उसके बाद, बैंक सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और सत्यापन के बाद, बैंक राशि को कंपनी को हस्तांतरित कर देगा |

नोट 

यदि आप सोलर लगवाना चाहते है या सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हैं तो आप लूम सोलर के साथ जुड़ सकते है। हमारे सोलर इंजीनियर आपको सोलर प्रॉडक्ट्स, EMI, सब्सिडी, बजटिंग आदि से जुडी सारी जानकारी आपको देते है और आपके घर की जरुरत के हिसाब से सही सोलर सिस्टम लगाने में आपकी मदद करते है। 

5 comments

Reena

Reena

Solar panel lagvana h jaldi

Vimal kumar

Vimal kumar

2 kva solar system emi per lagvana hai

BAJARANGI

BAJARANGI

Solar panel

Sumit sachan

Sumit sachan

Interested

Rajesh Singh

Rajesh Singh

Solar panel Lana hai kistpar

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews