लोन पर सोलर पैनल कैसे लगाएं?

घरों में बिजली की खपत दिनों दिन बढती जा रही है। जिन घरो का बिजली बिल बारिश और ठंड के दिनों में 2000 रुपये के लगभग रहता है उन घरो का बिजली का बिल गर्मी के मौसम में 5000 रुपये हो जाता है। ये आप सोच सकते है कि 5000 की बिजली का बिल बहुत ज्यादा होता है। घरो में बहुत सोच समझ कर बिजली खर्च करते हैं। उनके मन में ये बात रहती है कि बिजली का बिल बहुत ही ज्यादा आएगा। इसी के साथ कंही पर मकान मालिक यह भी चाहते है कि बिजली का कनेक्शन ही न रखें। क्या ये सब संभव है। जी हां, ये संभव है सौर उर्जा के साथ। लेकिन सौर ऊर्जा लगाने में कई चुनौतियां हैं, जिसकी वजह से लोग बिजली का बिल भरना पसंद करते हैं।

1 सोलर सिस्टम पर लोन पर न मिलना,
2. सोलर सिस्टम पर नेट मीटर कैसे लगाएं।

सोलर सिस्टम लगाने में उपरोक्त दो चुनौतियां ज्यादातर देखी गईं हैं। हम इन दो समस्याओं के समाधान के बारे में जानेंगे।

क्या सोलर सिस्टम पर लोन मिलेगा?

क्या सोलर सिस्टम पर लोन मिलेगा?

सोलर सिस्टम कार खरीदने जैसा है। कार खरीदना लोगो का एक सपना होता है। क्या आपको ये पता है कि लोगो का घर, गाड़ी, मोबाइल खरीदने का सपना कैसे पूरा हुआ है। जब से ईएमआई (EMI) का प्रचलन हुआ है सभी लोगों को पता है घर, गाड़ी और मोबाइल सभी लोन पर मिलता है। क्या

आपको पता है सोलर लोन पर कैसे मिलता है?

आज के समय में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर बहुत ही आसानी से सोलर सिस्टम को ईएमआई पर लगवा लेते है। जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है क्या वो लोगो सोलर लगवा सकते हैं। इंडिया में बैंक कार्ड होल्डर अस्सी करोड़ हैं। जिसमे से 30 करोड़ लोगो के पास प्रधानमंत्री जन धन योजना का डेबिट कार्ड है। मात्र पचास लाख मात्र 50 लाख (1%) ऐसे लोग है जिनके पास क्रेडिट कार्ड है। जो सोलर सिस्टम ईएमआई पर लगवा सकते हैं। यानि बैंक उन सभी कार्ड होल्डर के बारें में सोच रहा है जिनके पास डेबिट कार्ड है यानि कि किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट है।

दो तरीकों से ले सकते है सोलर पर लोन

तरीका 1- जिनके पास डेबिट कार्ड (एटीएम) है।

कुछ बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने लोन की सुविधा को आसाने के साथ ही लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करवाने का सरल उपाय किया है। आपको अपने मोबाइल से टेक्सट मैसेज करना है। यदि आपका बैंक एकाउंट एचडीएफसी बैंक में है उसके लिए आपको मैसेज सेंड करना है। DCEMI<SPACE>LAST 4 DIGITS OF DEBIT CARD NUMBER> 56767

Appy solar loan here

इसमें आपको ध्यान रखना है कि आप उसी मोबाइल नंबर से मैसेज करें जो बैकं एकाउंट से लिंक है। थोड़े ही समय में आपके नंबर पर लोन स्टेटस का मैसेज आएगा। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपके मोबाइल फोन पर मैसेज में आएगा कि आपको कितने एमाउंट तक का लोन मिल सकता है। यदि लोन अप्रूव होने की संभावना की बात करें तो लगभग 0.02 प्रतिशत रहता है। यह बैंक की इंटरनल इनफारमेशन होती है कि किस कार्ड होल्डर को लोन के लिए अप्रूव किया गया है।

यदि आपके पास है इस बैंक का डेबिट कार्ड तो आप ट्राई कर सकते हैं उसी प्रकार दूसरे बैंक के लिए भी यही प्रोसीजर अप्लाई करना होगा

SBI Bank – SMS DCEMI to 567676 from your registered mobile number

ICICI Bank – SMS DCEMI<SPACE><last 4 digits of Debit Card number> to 5676766

Axis Bank - SMS DCEMI<SPACE><last 4 digits of Debit Card number> to 5676782

Kotak Bank - SMS DCEMI<SPACE><last 4 digits of Debit Card number> to 5676788

Federal Bank - SMS DC<SPACE>EMI to 9008915353 or give a missed call to
7812900900

तरीका 2 डायरेक्ट बैंक से लोन पहले तरीकों में बताया गया है वो छोटे सोलर सिस्टम यानि कि एक लाख से नीचे के लिए डायरेक्ट बैंक से लोन का मतलब है कि कुछ बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) घर के लिए लोन (home improvement loan) देता है। इस लोन के तहत बैंक घर बनाने के लिए लोन की सुविधा देता है। जिसका इंट्रेस्ट रेट लगभग आठ प्रतिशत का होता है। लोन की अवधि चार साल से पांच साल के ऊपर होती है।

कस्टमर को होम इंप्रूवमेंट लोन के लिए क्या करना होगा?

इसके  लिए आपको आपके नजदीकी एरिया की बैंक शाखा में जाकर होम इन्प्रूवेमेंट लोन के बारे में पता करना होगा। किसी भी प्राइवेट लिमिटेड सोलर कंपनी जैसे कि लूम सोलर  के उस एरिया के डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर से जितने किलोवाट सोलर पैनल लगाना चाहते हैं उसकी डिटेल कंपनी के लेटरहेड पर बनवाकर बैंक में जमा करना होगा। बैंक सोलर सिस्टम के कुल प्राइस का 80 प्रतिशत लोन सोलर कंपनी के रिटेलेर के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इस प्रोसेस में लगभग 5 से 7 दिनों का समय लग जाता है। अब सोलर कंपनी रिटेलर कस्टमर के घर पर सोलर पैनल लगा देते है और जब कस्टमर सोलर सिस्टम का एनओसी रिटेलर को दे देता है तो बैंक बचा हुआ बीस फीसदी लोन एमाउंट रिटेलर को भेज देता है।

सोलर पैनल लगाने के लिए क्या करना होगा?



जो लोग घरों में सोलर पैनल लगाने का काम सुरु करना चाहते है वो एक प्राइवेट लिमिटेड सोलर कंपनी से जुड़कर वो अपना बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास एक दुकान होनी चाहिए। उनके पास एक उस एरिया का जीएसटी नंबर होना चाहिए। उनके पास लगभग 25000 से एक लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए। इसके बाद उनको सोलर कंपनी का डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया जाता है।

सोलर लगाकर टैक्स बेनिफिट्स कैसे ले?

कुछ ऐसे लोग जो सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहे है और जिनकी सलाना सैलरी 5 लाख से ज्यादा है वो टैक्स सेविंग के रूप में अपना सोलर सिस्टम लगाकर इसको अपने खर्एच में दिखा सकते हैं। जिससे उनके टैक्स को सरकार के द्वारा माफ किया जाएगा। इस पूरे प्रोसेस के होते हुए कस्टमर को लोन पर सोलर सिस्टम मिल जाता है.

सोलर पर नेट कैसे मिलता है?

सोलर पर नेट कैसे मिलता है?

नेट मीटर-एक एसा मीटर होता है जो सोलर का प्रोडक्शन ग्रिड का कंजप्शन और नेट कंजप्शन दिखाता है।

नेट मीटर लगाने के लिए क्या करना होगा?

1. घर का लोड चेक करें


यदि आप सोलर लगाना चाहते है तो सबसे पहले अपने घर में लगा हुआ सैनसेक्शन लोड चेक करें।नेट मीटर कम से कम 3 किलोवाट का होना चाहिए। जिनके पास 1 किलोवाट का मीटर है वो सबसे पहले मीटर को 3 किलोवाट का करवा लें। फिर वो अप्रूव्ड मीटर का 80% तक अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

2. अपने नजदीकी बिजली ऑफिस जायें

आपका बिजली बिल जहा से आता है वहां (इलेक्ट्रिकसिटी आफिस ) पर जाकर पता करना होगा।

3. सोलर सिस्टम लगायें

किसी भी सोलर कंपनी से आपको सोलर सिस्टम खरीदना होगा।

4. नेट मीटर लगायें

सोलर सिस्टम के इंस्टालेशन के बाद ही नेट मीटर लगाया जाता है।

नेट मीटर की पालिसी हर स्टेट की अलग में अलग है। जिसकी जानकारी यहां पर दी गई है।

सारांश

सोलर सिस्टम में तीन सवाल हमेशा रहते हैं। कीमत कितनी होगी, लोन या सब्सिडी मिलेगाी क्या, नेट मीटर कहां से मिलेगा। फरीदाबाद की कंपनी लूम सोलर जो कई कस्टमर के घर पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम लोन और नेट मीटर दोनो को साथ लगाती है।

Read Also: How to Buy Solar Panel on Loan?

41 comments

Ramesh desai

Ramesh desai

Call bak

Narendra Kumar Parmar

Narendra Kumar Parmar

1kwv ka soller lagana ha Ghar par finens par

Brajeshkumar

Brajeshkumar

Sir hamko atta chakki chalane ke lia solar plant ka kitna kharcha aayega 090689 66885

Sanil kumar

Sanil kumar

Lom solar

Sanil kumar

Sanil kumar

Lom solar

Sanil kumar

Sanil kumar

Lom solar

Sanil kumar

Sanil kumar

Lom solar

Dheerendrasingh

Dheerendrasingh

3 किलो वाट का टेंपो लगवाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है मुझे लगवाना है मोबाइल नंबर 9412 19 1717

Abhimanyu Kumar

Abhimanyu Kumar

Humko bhi solar plant lagana hai please help me

Anuj kumar

Anuj kumar

2kg wait ka lgvana ha

Durgesh Kumar Maurya

Durgesh Kumar Maurya

सर मुझे 5 kW का सोलर लगवाना है चक्की चलाने के लिए कैसे लगेगा और कितना खर्च आयेगा

Durgesh Kumar Maurya

Durgesh Kumar Maurya

सर मुझे 5 kW का सोलर लगवाना है चक्की चलाने के लिए कैसे लगेगा और कितना खर्च आयेगा

Durgesh Kumar Maurya

Durgesh Kumar Maurya

सर मुझे 5 kW का सोलर लगवाना है चक्की चलाने के लिए कैसे लगेगा और कितना खर्च आयेगा

Durgesh Kumar Maurya

Durgesh Kumar Maurya

सर मुझे 5 kW का सोलर लगवाना है चक्की चलाने के लिए कैसे लगेगा और कितना खर्च आयेगा

Arun Kumar

Arun Kumar

सर हमे आटा चक्की लगाने के कितने kw ka सिस्टम लग जायेगा और इसकी kiste क्या होंगी ।
सर रिप्लाई प्लीज।

LiyakatRayeen

LiyakatRayeen

Solar

Tejpal saradhana

Tejpal saradhana

Mujhe solar light lagwani hai MI per

ram kuwar meena

ram kuwar meena

2 किलोवाट का कनेक्शन है,बिजली के बिल से बहुत ज्यादा परेशान हैं,2 से 3 ए सी चले ,उस हिसाब से सोलर लगवाना है,उचित राय दीजिए। किश्तों में भी लग सके।

Suejeet kumar

Suejeet kumar

Hame solar pellet lon pe chiya

RAJESH KUMAR

RAJESH KUMAR

5kv solar pr kitna lon ho sakta ha

Pardeep Kumar Upadhyay

Pardeep Kumar Upadhyay

MI ka solar system lag jaega ek kilo wat ka kya kharcha kya kharcha padega Palwal jil. 8840739482

Suresh CHANDRA lohar

Suresh CHANDRA lohar

Solar penal

श्रवण कुमार

श्रवण कुमार

Hi

श्रवण कुमार

श्रवण कुमार

Hi

श्रवण कुमार

श्रवण कुमार

Hi

Pawan kumar

Pawan kumar

Onli bath room k liye chahiye

 Veniram Rajput

Veniram Rajput

95486514.2

Krishan kumar

Krishan kumar

I want to take your company dealership. I also have a shop.

Sonu

Sonu

7062000769

Narayan Nayak

Narayan Nayak

9166386496

अरूण

अरूण

मै जिला सोनिपत गांव फाजिलपुर से हुं मुझे 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना है क्या ईएमआई पर यह सोलर सिस्टम लग सकता है।ईएमआई कितनी होगी

anas khan

anas khan

6395596673

anas khan

anas khan

6395596673

ANKESH RajBhar

ANKESH RajBhar

7738580926

ANKESH RajBhar

ANKESH RajBhar

7738580926

ANKESH RajBhar

ANKESH RajBhar

7738580926

Ratnesh kumar dubry

Ratnesh kumar dubry

Mujhe 15 kilobat ka solar penal lagbana hay aata chhaki chalane ke liye complet kharcha kitna aayega

navin kacher

navin kacher

i am interested to work with you

Vijaykumarshukla

Vijaykumarshukla

1किलो वाट लगाना चाहतेहै Up

शिवा कान्त शुक्ला

शिवा कान्त शुक्ला

मेरे घर मेंचार कमरे दो किचन, तीन बाथरूम एंव दो आंगन तथा एक छोटी सी लाबी है । हमारे घर मे एक एसी , समरसेबल, है । मुझे किस प्रकार से और कैसे आसान किश्तों पर सोलर पैनल मिल सकता है,तथा मुझे कितने किलोवाट सोलर लेना पड़ेगा । हमारी सहायता करने की कृपा करें ।

कमल

कमल

2 किलोवाट का कनेक्शन है,बिजली के बिल से बहुत ज्यादा परेशान हैं,2 से 3 ए सी चले ,उस हिसाब से सोलर लगवाना है,उचित राय दीजिए। किश्तों में भी लग सके।

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews