नौकरी से रिटायर हैं? Solar में इंवेस्ट कर, हर साल कमाएं लाखों

यदि आप किसी नौकरी में हैं और आप उससे रिटायर कर जाएं, तो आपको रिटायमेंट के रूप में काफी अच्छे पैसे मिलते हैं। इसके अलावा, रिटायर्ड लोगों को हर पैंशन के रूप में भी करीब 20 से 25 हजार रुपये मिलते हैं। तो, इस लेख में हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप रिटायरमेंट के बाद अपनी आमदनी को हर महीने 8 से 10 हजार रुपये तक काफी आसानी से बना सकते हैं और अपनी आजीविका को बेहतर बना सकते हैं।

 

क्या है उपाय

बता दें कि यदि आप रिटायरमेंट के बाद, अपने घर में 8 से 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टाल (Solar System Installation) करवा लेते हैं, तो इससे आपको हर महीने 8 से 10 हजार रुपये की बचत काफी आसानी से हो जाएगी और आप इस बचे हुए पैसे का इस्तेमाल अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं और कर सकते हैं।

कैसा सोलर सिस्टम लगेगा और कितना खर्च आएगा?

बता दें कि यदि आप किसी शहरी इलाके में हैं, तो आप अपने घर में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लगा सकते हैं। क्योंकि ऐसे जगहों पर ज्यादा बिजली कटौती नहीं होती है। बता दें कि यदि आप अपने घर में 8 किलोवाट का On Grid Solar System लगाते हैं, तो इसे लगाने में आपको करीब 5 लाख रुपये का खर्च आएगा। लेकिन एक बार इतना खर्च कर देने बाद, इससे आपके परिवार के लिए आमदनी का एक स्थायी साधन बन जाएगा।

क्या होती है परेशानी 

बता दें कि यदि आप एक रिटायर्ड पर्सन हैं और आपको हर महीने पेंशन के रूप में 20 से 25 हजार रुपये मिल रहे हैं, तो इतने रुपये से आपके लिए अपने घर को चलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। यहाँ तक कि आपका हर महीने 4 से 5 हजार रुपये तो बिजली बिल में चला जाता है। लेकिन यदि आप अपने घर में सोलर लगाते हैं, तो इस बिजली बिल से बचने के साथ ही, अतिरिक्त बिजली बिल को सरकार को बेच भी सकते हैं और उससे अपनी एक स्थायी आमदनी सुनिश्चित कर सकते हैं।

नहीं है मुश्किल फैसला

बता दें कि यदि आप एक रिटायर्ड पर्सन हैं, तो आपके लिए अपने घर में सोलर लगाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। क्योंकि यदि आप अपने रिटायरमेंट के पैसे में से यदि 5 लाख रुपये भी सोलर में, एलआईसी या एफडी की तरह इंस्वेट कर देते हैं, तो इससे आपको कहीं अच्छा रिजल्ट मिलता है। 

बता दें कि यदि आप अपने घर में 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं और इससे आपको हर महीने 8 हजार रुपये की कमाई होती है, एक अनुमान के मुताबिक इससे आप हर साल 1 लाख रुपये की कमाई कर लेंगे।

बता दें कि आज के समय में किसी भी सोलर पैनल की आयु कम से कम 25 वर्ष होती है। इस प्रकार, मौजूदा बिजली दर के हिसाब से भी आप 5 लाख रुपये का निवेश कर आगामी 25 वर्षों में 25 लाख रुपये की कमाई काफी आसानी से कर सकते हैं।

बता दें कि आज के समय में आपकी महीने की कमाई जितनी भी हो, आपको बिजली बिल भरना ही पड़ता है। इस प्रकार, आप केवल 5 लाख रुपये खर्च कर, बिजली बिल से राहत पाने के साथ ही, हर प्रकार की परेशानियों से भी पूरी तरह से मुक्त हो जाते हैं। 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर, खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को समझते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको आगे की राह दिखाएंगे।

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews