5kW सोलर पैनल सिस्टम कैसे लगाएं?

बढ़ते बिजली बिल को कम करने के लिए सोलर एनर्जी काफी फायदेमंद है। सोलर एनर्जी से बिजली बिल के साथ-साथ पावर कट/लो वोल्टेज की समस्या दूर कर सकते हैं। यदि आप 5kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो कैसे लगवा सकते हैं, आज इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।

सबसे पहले जानते हैं कि कैसे पता करें कि 5kW सोलर सिस्टम की जरूरत है? जिनका बिजली बिल लगभग 4000 – 5000 या जिनका बिजली मीटर 4kW – 5kW का है, वे 5kW सोलर पावर सिस्टम लगवा सकते हैं।

5kW सोलर सिस्टम में कौन-सा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं?

5kW सोलर सिस्टम 3 प्रकार के उपलब्ध हैं – On-Grid Solar System, Hybrid Solar System और Off-Grid Solar System। यह सोलर सिस्टम का चयन जरूरत के हिसाब से किया जाता है। जहां बिजली की सुविधा 24 घंटे होती है, वहाँ ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, वहीं जहां बिजली की सुविधा गर्मी के दिनों में नहीं होती है या फिर कुछ समय के लिए पावर कट रहता है, वहाँ हाइब्रिड या ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

यदि आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो उसका फायदा सिर्फ़ उस दिन मिलता है जिस दिन बिजली का बिल आता है, वहीं जब आप ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो इसका फायदा हर दिन मिलता है जब पावर कट होता है और साथ ही बिजली बिल की बचत होती है।

अब जानते हैं, 5kW सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितनी जगह की जरूरत होती है?

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरण सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी, पैनल स्टैंड, तार, इत्यादि होते हैं, जिसमें सोलर पैनल लगाने के लिए ऐसी जगह की जरूरत होती है जहां दिनभर सूर्य की रोशनी मिल सके।

अब सवाल आता है कि कितने वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं? सोलर पैनल के मुख्य प्रकार – 500 Wp, 550 Wp, 590 Wp, 685 Wp और 730 Wp उपलब्ध हैं।

यदि आप प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत लगवा रहे हैं तो आपको 500 Wp से 550 Wp में से कोई एक सोलर पैनल मिल सकता है, वहीं यदि आप बिना सब्सिडी के लगा रहे हैं तो 590 Wp या इससे ऊपर वाट का सोलर पैनल मिल सकता है।

इस प्रकार के सोलर पैनल का आकार लगभग 7.5 x 4 फीट का होता है, जिसके अनुसार एक सोलर पैनल लगाने के लिए लगभग 30 वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है। तो इसके अनुसार 5kW Solar System लगाने के लिए लगभग 300 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होती है। यह जगह आपकी खाली छत, पानी की टंकी की जगह, कार पार्किंग या गार्डन में हो सकती है।

5kW सोलर पावर प्लांट लगाने से कितनी बिजली बिल की बचत होगी?

यह सोलर सिस्टम लगाकर घर के सभी उपकरण चला सकते हैं, लेकिन ऑन-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करता है, यह जानना जरूरी है। दोनों प्रकार के सोलर सिस्टम में इन्वर्टर अलग-अलग होते हैं।

ऑन-ग्रिड सोलर इन्वर्टर का कनेक्शन सीधा मीटर से होता है और इसका घर के लोड से कोई संबंध नहीं होता है, जिससे घर के सभी उपकरण चला सकते हैं। वहीं, हाइब्रिड या ऑफ-ग्रिड सोलर इन्वर्टर पर 80% से 90% तक लोड चला सकते हैं।

5kW सोलर पैनल सिस्टम प्रतिदिन 20 - 25 यूनिट और हर माह 500 - 625 यूनिट बनाता है, जो महीने में लगभग ₹4,000 – ₹5,000 और सालाना ₹48,000₹60,000 रुपये की बचत कर सकता है। सोलर पैनल की हर महीने का जेनरेशन जानने के लिए PV Watt tool का इस्तेमाल कर सकते है।  

सोलर पैनल पर किया गया इन्वेस्टमेंट कितने दिनों में वापस होगा?

आज के समय में सोलर पैनल लगाना एक इन्वेस्टमेंट है, न कि खर्च। इससे हर महीने बिजली बिल का खर्च कम कर सकते हैं और बचे हुए पैसे को किसी अन्य इन्वेस्टमेंट में लगा सकते हैं।

5kW सोलर सिस्टम लगाने की लागत ₹3,00,000 से ₹5,00,000 रुपये तक आती है, जिस पर ₹78,000 से ₹1,08,000 तक की सरकारी सब्सिडी मिलती है। इस तरह सोलर पैनल पर किया गया खर्च 4-5 साल में वापस हो जाता है, उसके बाद फ्री बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं।

5kW सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितना महीने का EMI जमा करना पड़ता है?

हर घर में सोलर लगाने के लिए सरकार ने बैंकों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जो बहुत कम दस्तावेजों के साथ दिया जाता है। सरकार की कोशिश है कि उपभोक्ता जितना आज बिजली बिल जमा कर रहे हैं, उतना ही सोलर पैनल की ईएमआई बन जाए।

सोलर ईएमआई जानने के लिए हमारे सोलर लोन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

कौन-सी कंपनी यह सोलर पैनल सिस्टम लगाती है?

सोलर पैनल लगाने के लिए Loom Solar से संपर्क कर सकते हैं। Loom Solar, फ़रीदाबाद, हरियाणा की सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो घर, फ़ैक्टरी, होटल, स्कूल, आटा चक्की, इत्यादि में सोलर पैनल लगाती है।

यहां से आप साइट सर्वे के लिए सोलर इंजीनियर को बुला सकते हैं, जो आपके पास जाकर आपकी जरूरत को समझकर सोलर सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगा।

3 comments

Rahul singh

Rahul singh

I am interested

Ramesh jadhav

Ramesh jadhav

I am intrasted in dilars

Ramesh jadhav

Ramesh jadhav

I am intrasted in dilars

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews