10kWh Lithium Battery Price in India, 2022 - Avg. price of 10kWh Lithium Battery in India is Rs. 3,00,000 includes all things. यदि आप किसी Business को लेकर अपनी Office खोलने की योजना बना रहे हैं, तो बिजली (Electricity) की जरूरत सबसे पहले पड़ने वाली है। यहाँ हम वैसे ऑफिसों की बात कर रहे हैं, जो पूरी तरह से स्वतंत्र हो और वहाँ अपना कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर आदि लगे हों, न कि वह कोई को-वर्किंग स्पेस (Co-working space) हो। जब भी आप ऐसे जगह पर अपने ऑफिस की शुरुआत करते हैं, तो वहाँ पर आप बिजली के बिना कुछ भी कर नहीं सकते हैं। इसलिए यह आपकी सबसे पहली जरूरत होती है।लोग अपने ऑफिसों में निर्बाध बिजली के लिए इन्वर्टर बैटरी (Inverter Battery) और यूपीएस (Online UPS) जैसे कई संसाधनों को जुटाते हैं। लेकिन इससे उन्हें लम्बे समय के लिए राहत नहीं मिल सकती है। वहीं, शहर कोई भी हो आज बिजली कटौती की समस्या (Power Cut / blackout) आम हो गई है। लोग बिजली कटौती की समस्या से निपटने के लिए यूपीएस (Online UPS) का सहारा लेते हैं। लेकिन इससे उन्हें 10-15 मिनट की राहत ही मिल सकती है। दूसरी ओर, लोग लम्बे समय की बिजली कटौती (Long Time Power Cut / Frequent Power Cut) की समस्या से निजात पाने के लिए जनरेटर (Generator / DG) को अपनाते हैं। इस समस्या को कैसे दूर किया जाएँ जिसकी जानकरी इस विडीओ में बताया गया है। पूरी जानकरी यहाँ से जाने:https://www.loomsolar.com/collections/inverter-with-battery

Leave a comment