क्या है Paypal? कैसे बनाएं अपना अकांउट?

आज के समय में पूरी दुनिया में डिजिटल लेन - देन की माँग काफी बढ़ गई है। जैसे कि आज भारत में लोग पैसों के आदान - प्रदान के लिए पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि का इस्तेमाल करते हैं। वैसे ही पेपल (PayPal) एक ऐसी कंपनी है, जिसकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में है।

क्या है पेपल (What is PayPal?)

बता दें कि पेपल (PayPal) कंपनी अमेरिका की है। इस कंपनी का मुख्यालय San Jose में है। यह कंपनी दुनिया भर में ऑनपैसों के ऑनलाइन भुगतान के लिए लोकप्रिय है। बता दें कि यह एक प्रकार की वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट और अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट फोन आदि के सहारे किसी के भी खाते में पैसे भेज सकते हैं और ले सकते हैं। 


पेपल कैसे काम करती है? (How does PayPal Works)

जैसा कि पेपल (PayPal) अपने ऑनलाइन वेंडर्स, ऑक्शन साइट्स और अन्य ग्राहकों के लिए एक payment processor का काम करती है। इस सर्विस के बदले कंपनी लेन - देन के अनुसार आपसे पैसे चार्ज करती है।

पेपल की स्थापना कब हुई थी? (When was PayPal founded?)

इस कंपनी की स्थापना साल 1998 में हुई थी और साल 2002 में एक आईपीओ की मदद से कंपनी लोगों के बीच गई। बाद में, इसे ई-बे (eBay) ने खरीद लिया। इसके संस्थापक Max Levchin, Peter Thiel और Luke Nosek हैं।

पेपल की सबसे बड़ी विशेषता क्या है? (Main Feature of PayPal)

बता दें कि यदि आप कोई अंतरराष्ट्रीय लेन - देन करना चाहते हैं, तो Google pay, Phonepe, PayTM जैसे ऐप्स आपके काम नहीं आएंगे। लेकिन पेपल (Paypal) की मदद से आपका यह काम काफी आसानी से हो जाता है।

पेपल अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं (Types of Paypal Account)

आज के समय में पूरी दुनिया में पेपल (PayPal) के 3 करोड़ से भी ज्यादा बिजनेस मर्जेंट हैं। बता दें कि इसके तीन प्रकार के अकांउट होते है, जो निम्न हैं

  • पर्सनल अकाउंट (Personal Account) 
  • प्रीमियर अकाउंट (Premier Account) 
  • बिजनेस अकाउंट (Business Account) 

बता दें कि Personal Account का अर्थ यह है कि इसका इस्तेमाल आप सिर्फ अपने व्यक्ति सुविधाओं के लिए कर सकते हैं। यहाँ आप अलग पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

वहीं, Premier Account रखने के बाद आप पेपल से पेपल अकाउंट के अलावा भी, अपने पैसों का लेन - देन आसानी से कर सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आप किसी बिजनेस से जुड़े हुए हैं, तो आप Business Account रख सकते हैं। यहाँ आप पैसों का लेन - देन कहीं भी कर सकते हैं।

पेपल अकाउंट कैसे बनाएं? (How to Open A PayPal account)

यदि आप पेपल पर अपना अकांउट बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा - 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले paypal.com पर जाना होगा और इसके बाद SignUp पर क्लिक करना होगा। 
  2. इसके बाद आप अपने अकांउट के टाइप को चुनें, जैसे - Individual Account, Premier Account, Business Account।
  3. इसके बाद आपको अपने देश का नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड आदि भरना होगा।
  4. एक बार सभी जानकारियां भरने के बाद, आपको Agree And Create Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद अपना Debit या Credit Card डिटेल भरें।
  6. इसके बाद आपका अकांउट बन जाएगा।

किन चीजों की जरूरत पड़ेगी (Important Things For PayPal Account)

  • इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी देना होगा। क्योंकि पेपल आपके ई-मेल के जरिए ही चलता है।
  • यदि आपको कहीं पैसा भेजना है, तो इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
  • यदि इससे आपको बैंक में पैसे भेजने हैं तो आपके पास पैन कार्ड नंबर होना चाहिए। इसके बाद ही आप प्राप्त पैसों को अपना बैंक खाते में भेज सकते हैं।

क्या पेपल से लेन - देन सुरक्षित है? (Is PayPal Safe)

हाँ, पेपल आपके लेन - देन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी आपके द्वारा प्राप्त डाटा को अपने तक ही सीमित रखती है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि पेपल (PayPal) पर आधारित यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप ऐसे ही जरूरी विषयों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर, अपनी जिंदगी बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।

वहीं, यदि अपने घऱ में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

How does paypal worksHow to open a paypal accountImportant things for paypal accountIs paypal safeMain feature of paypalPaypalUse of paypalWhat is paypalपेपल अकांउट कैसे बनाएंपेपल क्या है

Leave a comment