जानिए कैसे चेक करें अपना IP Address

यदि आप किसी भी स्मार्टफोन या कम्प्यूटर से किसी वेब पेज पर जाने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, तो ऐसी स्थिति में Information के आदान - प्रदान के लिए आपको आईपी एड्रेस (IP Address) की जरूरत पड़ती है। 

आइये इस लेख में जानते हैं कि आईपी एड्रेस आखिर होता क्या है (What is IP Address)

बता दें कि आईपी एड्रेस (IP Address) का फुल फॉर्म - Internet Protocol होता है। यह आपके सिस्टम का पता होता है और यह आपकी इंटरनेट पर हर एक एक्टिविटी से जुड़ा होता है। 

आईपी एड्रेस कैसे काम करता है (How does IP Address Work)

बता दें कि आईपी एड्रेस डेटा को रूट करने और आपको इंटरनेट से जोड़ने के मानकों और नियमों को उजागर करता है। यह इंटरनेट प्रोटोकाल का एक सेट होता है, जिसको हर पार्टी को पालन करना जरूरी होता है। अन्यथा आप वेब पेज एक्सेस नहीं कर सकते हैं।

आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं (Types of IP Address)

बता दें कि आईपी एड्रेस चार प्रकार के होते हैं, जो निम्न हैं - 

  • Public
  • Private
  • Static
  • Dynamic

आईपी एड्रेस के कितने वर्जन होते हैं (How many versions of IP address are there?)

IP version 4 (IPv4) और IP version 6 (IPv6), आईपी एड्रेस के दो वर्जन हैं।

आईपी एड्रेस के क्लास (Class of IP Address)

नेटवर्क के आधार पर आपका आईपी एड्रेस Class A, Class B, Class C, Class D, Class E जैसे 5 क्लास में होता है।

आप अपना आईपी एड्रेस कैसे चेक कर सकते हैं? (How to Check your IP Address)

यदि आप अपना आईपी एड्रेस चेक करना चाहते हैं, तो आपको गूगल पर जाकर सिर्फ My IP Address सर्च करना है और आपको अपना आईपी एड्रेस पता चल जाएगा।

आप अपना आईपी एड्रेस कैसे बदल सकते हैं? (How to change your IP Address)

बता दें कि यदि आप अपना आईपी एड्रेस बदलना चाहते हैं, तो यह भी काफी आसानी संभव है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में VPN Install करना होगा। इसके इंस्टाल करने के बाद, आप आईपी एड्रेस हमेशा बदलते रहेगा और कोई भी आपको ट्रैक नहीं कर सकता है।

टॉप 10 वीपीएन एप्स (Top 10 VPN Apps)

नीचे दुनिया के कुछ टॉप वीपीएन एप्स की लिस्ट है -

  1. NordVPN 
  2. Hotspot Shield 
  3. IPVanish 
  4.  Surfshark
  5. ExpressVPN
  6. CyberGhost 
  7. Atlas VPN
  8. Ivacy
  9. Norton Secure VPN 
  10. PureVPN 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि How to Check your IP Address विषय पर आधारित यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप ऐसे ही जरूरी विषयों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर, अपना जीवन बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।


वहीं, यदि अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

How does ip address workHow many versions of ip address are there?How to check your ip addressHow to find your ip addressMy ip addressTypes of ip addressWhat is my ip addressआईपी एड्रेस कैसे चेक करें

Leave a comment