बना रहे हैं AC खरीदने का प्लान, यहां जानिए Top 10 AC Brands के बारे में!

गर्मी और उमस की मार दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बाजार में एसी की माँग में तेजी आना स्वाभाविक है।

लेकिन, कॉन्फिगरेशन, बजट और सुविधाओं के आधार पर, बाजार में उपलब्ध मॉडलों को चुनना काफी मुश्किल काम है। लेकिन इस लेख में हम आपको 2024 के टॉप-10 एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी राह काफी आसान हो जाएगी।

ac trends

इस लेख में हम आपको उन तरीकों को भी बताएंगे, जिससे आप हर महीने एसी से आने वाले अपने बिजली के बिल को कम से कम कर सकते हैं। लेकिन, उससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप एसी का चुनाव कैसे करें?

कैसे करें AC का चुनाव?

एसी खरीदने से पहले मन में कई दुविधाएं होती हैं। लेकिन, यहाँ हम आपको कुछ वैसी मूल चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपकी परेशानी काफी कम हो जाएगी:

1. टाइप [Type]- यदि आप एसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले यह तय करें कि आपको किस तरह की एसी चाहिए। बाजार में स्पिल्ट एसी, विंडो एसी और सेंट्रल एसी, जैसे तीन तरह के एसी मिलते हैं। स्पिल्ट एसी दो यूनिट के आते हैं, तो विंडो एसी सिंगल यूनिट के ही आते हैं। वहीं, स्पिल्ट एसी, विंडो एसी के मुकाबले आवाज कम करते हैं। वहीं, सेंट्रल एसी में हवा की आपूर्ती केंद्रीकृत होती है।

2. उद्देश्य [Purpose]- इसके तहत सबसे पहले यह तय करें कि आप एसी क्यों खरीदना चाहते हैं। इसे आपको घर ऑफिस, दुकान या वेयर हाउस में इस्तेमाल करना है!

3. स्टार रेटिंग [Star Rating]- एसी को स्टार रेटिंग, उसकी एनर्जी एफिशियंसी के आधार पर दी जाती है। इसलिए आप तय करें कि आपको 3 स्टार एसी चाहिए या 4 और 5 स्टार।

4. क्षमता [Capacity]- इसके तहत आप निर्धारित करें कि आपको 1 टन, 1.5 टन की एसी चाहिए, या 2 टन की।

5. पावर कंज्पशन [Power Consumption]- एसी खरीदने के दौरान उसके पावर कंज्पशन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि एसी का कूलिंग आउटपुट और पावर इनपुट काफी मायने रखता है। यदि आप इन्वर्टर एसी लेंगे तो आपको बेहतर एनर्जी एफिशियंट एसी मिलेंगे।

6. टेक्नोलॉजी [Technology]- बाजार में सामान्य और इन्वर्टर, दो तरह के एसी मिलते हैं। सामान्य एसी की एक सीमित गति होती है, तो वहीं इन्वर्टर एसी रूम के टेम्प्रेचर के हिसाब से अपनी स्पीड बदलते रहते हैं। 

7. फीचर्स [Special Features]- आज के दौर में IOT बेस्ड और ऑल सीजन एसी की माँग तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ये परंपरागत एसी के मुकाबले काफी सुविधाजनक हैं।

8. कीमत [Cost]- बाजार में अच्छी क्वालिटी की एसी 25 हजार रुपये से मिलनी शुरू हो जाती है और औसतन 45 से 50 हजार के बीच में आपको काफी अच्छी एसी मिल जाती है।

9. ब्रांड [Brands]- बाजार में एलजी, सैमसंग, गोदरेज, ब्लू स्टार जैसी कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक और किफायती एसी लॉन्च किए हैं। ब्रांड का चुनाव आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।

10. सर्विस एंड स्पोर्ट [Service & Support] - इसके तहत यह देखें कि यदि आप किसी कंपनी की एसी को खरीद रहे हैं, तो वे अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए कितनी ईमानदारी से काम करते हैं, कोई समस्या आने के बाद आपकी कैसे मदद करते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन रिव्यूज का भी सहारा ले सकते हैं।

तो, आइये अब हम इंडिया के Top 10 Best AC Brands बारे में जानते हैं: 

1. LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

lg 1.5 ton ac

एलजी लंबे अर्से से भारत में एसी के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड है। यह कंपनी क्वालिटी प्रोडक्ट और शानदार कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है। कंपनी के 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 5100 वाट है और इसमें बिजली की खपत काफी कम होती है।

2. Blue Star 2 Ton 5 Star Inverter Split AC

ब्लू स्टार भी शानदार फीचर्स से लैस एसी को लॉन्च करने के लिए जाती है। कंपनी की 2 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी मॉडल की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है और यह एंटीबैक्टिरियल और एंटी फ्रिच सुविधाओं से लैस है।

3. Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

Daikin का यह मॉडल एनर्जी एफिशिएंसी और शानदार कूलिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है, तो कंप्रेशर पर पाँच साल की। इसमें आरामदायक एयरफ्लो के लिए कोंडा एयरफ्लो को अपनाया गया है।

4. Hitachi 2 Ton 3 Star Inverter Split AC

हिताची दुनिया में अत्यधिक एनर्जी एफिशिएंट उत्पादों को बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी का यह मॉडल ऑटो फैन स्पीड, सॉफ्ट ड्राई, ऑटो रीस्टार्ट, फिल्टर क्लीन इंडिकेटर और ट्रॉपिकल इन्वर्टर जैसी कई सुविधाओं से लैस है और इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की भी जरूरत नहीं होती है।

5. Whirlpool 1 Ton 5 Star Inverter Split AC 

Whirlpool काफी पुरानी और विश्वसनीय ब्रांड है। कंपनी के इस मॉडल की क्षमता एक टन है, जिसमें ग्राहकों को फीसदी कॉपर इन्वर्टर की सुविधा मिलती है। कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है।

यह एसी 6th सेंस फास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी, इंटेलीजेंट इन्वर्टर टेक्नोलॉली, स्टेबलाइजर फ्री और आर-32 इको रेफ्रीजरेंट टेक्नोलॉजी से लैस है।

6. Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Twin Cool Inverter Split AC

पैनासोनिक कंपनी की यह एक स्मार्ट एसी है। इसकी क्षमता 1.5 टन है और इसे एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ काम में लाया जा सकता है। यह एसी पूरी तरह से एंटी बैक्टिरियल है और इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

7. Voltas 1.4 Ton 5 Star Inverter Adjustable Split AC 

वोल्टास कंपनी सस्ती और टिकाऊ उत्पादों के लिए जानी जाती है। कंपनी की यह एसी कई नई तकनीकों से लैस है और 1.4 टन क्षमता की यह एसी काफी ऊर्जा दक्ष है। यह एसी कॉपर कंडेनसर कॉइल के साथ आता है, जो इसके प्रदर्शन को और अधिक बेहतर बनाता है।

8. Godrej 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

गोदरेज का यह एसीइन्वर्टर कंप्रेसर, एंटी बैक्टीरियल, एक्टिव कार्बन और डस्ट फिल्टर, एंटी-माइक्रोबियल सेल्फ क्लीनिंग), R32 रेफ्रिजरेंट, साइलेंट ऑपरेशन के साथ आता है। कंपनी 1.5 टन की इस एसी पर एक साल की वारंटी देती है, वहीं कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।

9. Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

सैमसंग के इस एसी की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है। यह एसी मध्य आकार के कमरों के लिए काफी उपयुक्त है। ऑटो चेंज फीचर से लैस इस एसी में एल्यूमीनियम केंडेंसर लगा है।

10. Haier Frost Clean Inverter Split AC

Haier के इस एसी को लोगों ने काफी पसंद किया है। यह एक सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ स्पिल्ट एसी है। 1.5 टन क्षमता के इस एसी की एनर्जी एफिशियंसी रेटिंग 5 स्टार है। इस एसी को बिजली की कम जरूरत होती है। साथ ही, इसे ज्यादा रखरखाव की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

कितनी आती है खर्च?

एक एसी को चलाने के लिए रोजाना करीब 20 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ती है। इस लिहाज से देखा जाए, तो आपको एसी चलाने के लिए हर दिन करीब 150 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, पूरे गर्मी के मौसम में इसपर करीब 25 हजार का खर्च आता है। 

कैसे करें कंट्रोल?

एसी चलाने में लापरवाही के कारण, बिजली बिल का बढ़ना आम है। इसलिए जरूरत न हो, तो इसे बिल्कुल इस्तेमाल न करें। इसे नियंत्रित तरीके से चलाने के लिए IOT बेस्ड एसी का इस्तेमाल करें, ताकि इसे कहीं से भी मोबाइल या लैपटॉप से भी ऑन/ऑफ किया जा सके। इस तरह, आप बिजली की खपत को कम करके 14-15 यूनिट तक ला सकते हैं। 

किस तरह की एसी खरीदें?

एसी खरीदने के दौरान, लोग मुख्य रूप से तीन बातों पर गौर करते हैं -

  1. कितने टन के एसी की जरूरत है
  2. नॉर्मल एसी लेना है या इन्वर्टर एसी
  3. विंडो, स्पिल्ट या सेंट्रल टाइप का एसी लेना है और इसका बजट क्या होगा?

इसके अलावा, चौथी चीज जो ध्यान में रखना सबसे जरूरी है, वह यह है कि हमारा एसी आईओटी बेस्ड है या नहीं। 

Note: AC खरीदने के लिए Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital, AC Brand Website और Nearby Retail Shops की मदद ले सकते है।

सर्दियों में खत्म करें, हीटर और ब्लोअर पर निर्भरता

आज सर्दियों में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। लेकिन यदि आप एसी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आजकल बाजार में ऐसे एसी भी आने लगे हैं, जो सर्दियों में आपके कमरे को गर्म भी रख सकता है। 

इसका फायदा यह है कि, हीटर और ब्लोअर से शरीर पर काफी खतरनाक प्रभाव पड़ता है। लेकिन, एसी के साथ एसी दिक्कत नहीं होती है और इससे गर्मी, कमरे में काफी अच्छे तरीके से वितरित होती है।

एलजी ने इस तरह के मॉडलों को बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत करीब 70,000 से 80,000 रुपए के बीच होती है। इस तरह, आप सामान्य एसी को खरीदते समय, कुछ अतिरिक्त खर्च कर आप इन मॉडलों को घर ला सकते हैं।

Inverter AC को दें प्राथमिकता

नॉन-इन्वर्टर एसी, एक नियमित गति और क्षमता पर चलता है। लेकिन इन्वर्टर एसी में तापमान के साथ इसमें बदलाव आते हैं,  जो काफी बिजली की बचत करता है। इसलिए हमेशा इन्वर्टर एसी को प्राथमिकता दें।

इस तरह इन तरीकों को अपनाते हुए आप अपने बिजली के बिल को कम तो कर ही सकते हैं। लेकिन, और अधिक सुविधा और आसानी के लिए आप इन तरीकों को भी अपना सकते हैं - 

Inverter Battery लगाएं 

आज देश में बिजली कटौती की समस्या आम है। बार-बार लाइट कट होने की वजह से एसी, कमरे को ठंडा करने में अधिक बिजली भी खपत करता है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए आप लूम सोलर के शक्तिशाली CAML100 Lithium Battery को अपना सकते हैं। 

5000 वाट का यह बैटरी, अकेले चार बैटरी के बराबर है। इस पर एसी को 5-6 घंटे तक काफी आसानी से चलाया जा सकता है। 

Solar System से बिजली बिल हो जाएगा जीरो

यदि आप बिजली जाने के बाद AC चलाना चाहते है तो आपके लिए 5 kWh की inverter battery उपयुक्त रहेगा पर आप AC का बिजली बिल कम करना चाहते है तो आपको 3kW / 5kW On Grid Solar System लगाने की जरूरत पड़ेगी। 

5 किलोवाट के बैटरी को चार्ज करने के लिए 4500 वाट के सोलर पैनल को लगाया जा सकता है, जिसमें करीब 10 पैनल लगेंगे। इस सिस्टम में आप दिन भर एसी को सोलर सिस्टम पर चला सकते हैं और रात में बैटरी बैकअप पर। इस तरह, आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

रेंट पर AC (AC on Rent) कैसे लगाये?

कुछ लोग घर के जरुरत के सामान खरीदने के बजाय रेंट पर लाना ज़्यादा आसान लगता है क्योंकि शहर में हर एक साल के बाद घर, ऑफ़िस बदलने की जरूरत पड़ती रहती है। इस परिस्थिति में ज्यादा सामान खरीद के रखना घर बदलते समय काफी परेशानी होती है इसके लिए लोग रेंट पर जरुरत के समान खरीदना पसंद करते है। AC का रेट उसके टाइप, साइज पर निर्भर करता है। यदि कोई 1.5 Ton AC रेंट लगवाते है तो उनको 2,000 - 2500 तक प्रति माह देना पड़ता है। इसके अलावा security money और installation charge अलग से जमा करना पड़ता है। इस खर्च में कोई बिजली बिल नहीं जोड़ा गया है यह खर्च consumer को खुद जमा करना पड़ता है। इसके अलावा, पूरी जानकारी यहाँ से जान सकते है: https://www.rentomojo.com/delhi/appliances/air-conditioners-on-rent

AC FAQs

Which is the best 5 star AC?

- Sanyo 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Wide Split AC - Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC - Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Twin Cool Inverter Split AC - Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC - LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC 

Which star AC is best for home?

A 5-star air conditioner 5 will cool your room in the most efficient manner. Besides, this rating means that a 5-star AC will cool a particular room faster, while using lesser electricity than a 3-star AC.

निष्कर्ष

आज के दौर में एसी के इस्तेमाल में जागरूकता काफी जरूरी है। इसलिए आप इसे जितना नियंत्रित तरीके से इस्तेमाल कर सकें, करें। इससे आपको हर महीने हजारों रुपये की बचत तो होगी है, एसी के कारण पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा।

Also read in English: Should I buy Inverter AC or Normal AC?

1 comment

Ranjeet Kumar

Ranjeet Kumar

9161348651

Leave a comment