Valentine's Day 2023 के लिए टॉप मैसेज

वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) एक ऐसा दिवस है, जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। बता दें कि इस दिन एक प्रेमी अपने दूसरे प्रेमी के प्रति अपने प्यार का इजहार करता है।

कब मनाया जाता है वैलेंटाइन डे (When is Valentine's Day Celebrated)

बता दें कि वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को हर साल 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए कार्ड, एसएमएस, गिफ्ट आदि का इस्तेमाल करते हैं।

बता दें कि वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाने की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही हो जाती है। लोग 7 फरवरी को Rose Day, 8 फरवरी को Propose Day, 9 फरवरी को Chocolate Day, 10 फरवरी को Teddy Day, 11 फरवरी को Promise Day, 12 फरवरी को Hug Day, 13 फरवरी को Kiss Day और 14 फरवरी को अंततः Valentine's Day मनाते हैं।

वैलेंटाइन डे का इतिहास (History of Valentine's Day)

बता दें कि वैलेंटाइन-डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वीं सदी के आखिर तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन-डे घोषित कर दिया था। तब से इसे लगातार मनाया जाता है। बता दें कि रोमवासियों का लुपर्केलिया नामक एक त्योहार फरवरी के मध्य में मनाया जाता था, इस दिन सामूहिक विवाह होते हैं। बता दें कि यह दिन रोमन पादरी सेंट वैलेंटाइन को समर्पित है, जिनका जन्म तीसरी सदी में हुआ था और वह हमेशा प्यार को बढ़ावा देते थे।

वैलेंटाइन डे 2023 के लिए संदेश (Message For Valentine's Day 2023)

  1. “मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है...

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023”

2. “प्‍यार का मौसम आया,

साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,

तू छोड़ दे न अब सारे काम,

देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया।”

3. “आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी

हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।”

4. “आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी

हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है

Happy Valentine's Day 2023”

5. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,

कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,

बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023”

6. “करनी है खुदा से एक गुज़ारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।”

7. “लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है

वो एक चांद का टुकड़ा है

पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं

चांद उसका एक टुकड़ा है।”

8. “कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए

अगर बयां कर दिया तो,

ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी

Happy Valentine Day 2023”

9. “गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।”

10. “तुम्हारे साथ रहते-रहते,

तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।

तुमसे बात करते-करते,

तुम्हारी आदत सी हो गयी है।

एक पल न मिले तो

बेचैनी सी लगती है,

दोस्ती निभाते-निभाते

तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।”

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर आधारित यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप ऐसे ही विषयों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर, अपनी जिंदगी बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से बने रहें हमारे साथ।

History of valentine's dayMessage for valentine's dayMessage for valentine's day 2023Valentine's dayValentine's day 2023Valentine's day messageवैलेंटाइन डे 2023वैलेंटाइन डे का इतिहासवैलेंटाइन डे के लिए मैसेज

Leave a comment

Top selling products

Loom Solar Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit 25 reviews
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration 267 reviews
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews