बारिश के चलते दिल्ली में पावर डिमांड 40% घटी

बेमौसम बारिश के चलते पिछले कुछ साल में पहली बार मई के दूसरे हफ़्ते में भी दिल्ली में पावर डिमांड में कमी देखी जा रही है। बिजली वितरण कंपनियों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले पावर डिमांड में करीब 40% कमी आई है। पिछले साल मई में पहले 8 दिनो में पावर डिमांड 5409 मेगावाट से 6247 मेगावाट के बीच रही। इस साल मई में पहले 8 दिनों में पावर डिमांड 3644 मेगावाट से 4634 मेगावाट है। अगर तापमान बढ़ता है और डिमांड में तेजी आती है, तो कंपनियां तैयार है।

महँगे बिजली बिल को कम करने के लिए लगवाएँ सोलर पैनल 

जब गर्मी बढ़ेगी तो लोग AC का इस्तेमाल ज्यादा करेंगें और जिसके कारण उनके घर, ऑफ़िस, दुकान, हॉस्पिटल, स्कूल, होटेल, रेस्टोरेंट्स इत्यादि का बिजली बिल सामान्य बिजली बिल से दो - से - तीन गुना बढ़ जाएगा। वैसे तो दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है, लेकिन वैसा घर जो 2-3 फ़्लोर का बना हुआ है, उनका बिजली बिल महीने का लगभग 15,000 से 25,000 रुपये तक आता है। इसी बिजली बिल को कम करने के लिए सरकार घरों में सोलर लगवाने पर सब्सिडी दे रही है। 3 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर  Rs. 43,764 सोलर सब्सिडी मिलती है, 5 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर Rs. 58,352 सोलर सब्सिडी मिलती है, और 10 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर Rs. 94,822 सोलर सब्सिडी मिलती है। सोलर सब्सिडी की सुबिधा सिर्फ़ Residential Electricity Consumers को मिलती है लेकिन जिनका Commercial & Industrial Electricity Connection है उनको Net Meter और Solar Loan की सुविधा मिल रही है।

मौसम अब नहीं रहेगा मेहरबान, गर्मी झेलने को हो जाएँ तैयार

weather condition in delhi

मई में अब तक गर्मी से काफ़ी राहत रही। कई लोगों ने इस तरह की ठंडी मई में पहली बार देखी, लेकिन अब गर्मी झेलने के लिए लोगों को तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार अब कुछ दिनो में लू की संभावना भी बनेगी।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 29 से 86% दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में तेजी से इज़ाफ़ा होगा। बुधवार को आसमान साफ रहेगा। 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, 11 मई अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है। 12 मई और 13 मई को रह बढ़ते हुए 42 डिग्री पर पहुंच जाएगा। 

Leave a comment