लगेंगे 42 सोलर पैनल, दो करोड़ होंगे खर्च, स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल हैं प्रोजेक्ट, 14 इमारतों का चयन।
धर्मशाला, जेएनएन। धर्मशाला में सूर्यदेव की रोशनी से रात को भी उजाला होगा। धर्मशाला नगर निगम शहर में सोलर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के लिए सोलर पैनल लगाएगा। इस परियोजना के लिए दो करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उपरोक्त परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए सभी औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर लिया है। उपरोक्त परियोजना के तहत शहरभर में नगर निगम सरकारी इमारतों पर 42 सोलर पैनल लगाएगा। इसके लिए मौजूदा समय में 14 इमारतों का चयन कर लिया है।
इस परियोजना के धरातल पर आने के साथ ही स्मार्ट सिटी धर्मशाला के नाम एक और तमगा ऐसा जुड़ जाएगा, जो अपने आप में ही शहर को अन्य शहरों की तुलना में अलग विशेषता दिलाएगा। वर्तमान में धर्मशाला में बिजली कट की समस्या भी बरकरार है, जिससे जल्द शहर के बाशिंदों को निजात मिलेगी। वहीं इस परियोजना के अलावा भी अन्य कई परियोजनाएं शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धरातल पर जल्द आएंगी, जिन पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी कार्यरत हैं।
यह होगी प्रक्रिया
सूर्यदेव की किरणों की रोशनी से सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को विद्युत विभाग को दिया जाएगा और धर्मशाला नगर निगम की ओर से बिजली विभाग को दी गई यूनिट को काट कर बिजली बोर्ड एमसी को बिजली का बिल भेजेगा।
सोलर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दो करोड़ की योजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर में 42 सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ये सभी सोलर पैनल सरकारी इमारतों पर लगेंगे। इसके लिए इमारतों का चयन शुरू कर दिया गया है और करीब 14 इमारतों को चयनित भी कर लिया गया है। जल्द ही अन्य स्थानों का भी चयन कर लिया जाएगा। परियोजना को धरातल पर लाने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है।
यदि आप छत पर सोलर पावर लगाकर इनकम या बिजली बिल कम करना चाहते है तो Loom Solar ने आपको एक सुनहरा मौका दिया है। दरसल, Loom Solar ने घर, ऑफिस, दुकान में लगने वाले सोलर पैनल की कीमत घटा दी है ।
8 comments
Bhagirathsoni
I want 3kw soler panel Pls call me 9982403521
Mukesh Tiwari
I want to installing 10kw solar panels do please call/& help me
Dn Raj
I want to become loom solar’s channel partner to our district . In this regard I was sent mail also.
Gurmer singh
Dear Rai Singh jakhar,
I discussed on call you were traveling that I will request you once you will get free from your work please call me.
Rai Singh jakhar
I want to install 8kw solar plant please contact 9416270727
KRISHAN
3kw solar ke Mrp.
con. 9992050501
Loom Solar
Dear Mr. Bhaveshkumar,
We are happy to assist you. We will call you tomorrow morning.
Bhaveshkumar
I want to installing 3kw solar pl contact me at cell no 8320717795