खरीदना चाहते हैं पंखा? यहाँ जानिए Top 10 Fan Brands के बारे में

गर्मी से बचने के लिए घर में पंखा लगाना सबसे बुनियादी कदम है। यही वजह है कि आज भारत में इसका एक विशाल मार्केट है। लेकिन कई बार लोगों को पंखा खरीदने के दौरान यह नहीं पता चल पाता है कि उनके लिए सही पंखा कौन सा होगा।ऐसे में यह लेख आपकी मदद के लिए है। इस लेख में हम आपको भारत के कुछ चुनिंदा फैन ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

संक्षिप्त विवरण [Overview]

किसी भी घल में कूलिंग एप्लायंसेज की कड़ी में, पंखा सबसे जरूरी चीज है। पंखा खरीदने के लिए उसके डिजाइन, रंग और टेक्नलॉजी के बारे में खास ध्यान रखें। 

कैसे खरीदें Fan?

आज बाजार में टेबल फैन, सीलिंग फैन, डेकोरेटिव सीलिंग फैन, आदि के कई वेरिएंट्स मौजूद हैं। आप पंखे का चयन हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से करें।

1. Technology

बता दें कि किसी भी पंखे की कैपेसिटी, उसके ब्लेड और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले मोटर पर निर्भर करती है। यदि पंखे में ब्लेड पिच अधिक होगी, तो वह ज्यादा अच्छी हवा देगा। इस लिए पंखा खरीदने के दौरान इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

2. Technical Specification

पहले जो भी पंखे आते थे, उसमें वायरिंग, क्वाइल आदि होते थे। लेकिन अब टेक्नोलॉजी बदल गई है और बाजार में कई शानदार स्मार्ट फैन्स मौजूद हैं। ये पंखे BLDC टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं, जिसमें वायरिंग, क्वाइल की कोई जरूरत नहीं होती है। साथ ही, इन पंखों को रिमोट आदि से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

3. Fan Price

यदि आप सामान्य पंखा खरीदते हैं, तो इस पर करीब 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का खर्च आता है। लेकिन यदि आप BLDC स्मार्ट फैन खरीदते हैं, तो इस पर करीब 3500 रुपये से 4500 रुपये तक का खर्च आता है। इसलिए पंखा खरीदने से पहले अपना बजट जरूर तय कर लें।

4. How to Buy

यदि आप चीजों को ऑनलाइन खरीदने के शौकीन हैं, तो आप इसके लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे साइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नहीं तो आप अपने नजदीकी बाजार से पंखा खरीद सकते हैं। 

5. Warranty

आम तौर पर कोई भी फैन कंपनी अपने उत्पादों पर 6 महीने से लेकर 2 साल की वारंट देती है। लेकिन इनका सर्विस नेटवर्क ज्यादा अच्छा नहीं होता है। ऐसे में यदि पंखे में कोई दिक्कत आ जाए, तो काफी रिस्क रहता है। इसलिए पंखे को बिल्कुल सोच समझ कर ही खरीदें।

Top 10 Fan Brands in India

1. Atomberg

यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई फैन कंपनी है। कंपनी ने सीलिंग फैन, टेबल फैन, वॉल फैन, आदि में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कई शानदार मॉडल्स पेश किए हैं। इसके फैन्स BLDC Technology पर आधारित होते हैं, जिसे चलाने के लिए पुराने पंखों के मुकाबले सिर्फ आधी बिजली की जरूरत होती है। 

2. Usha

यह भारत की सबसे विश्वसनीय कंपनियों में से एक है। उषा के फैन्स काफी मजबूत और एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।

3. Bajaj

बजाज भी एक भरोसेमंद ब्रांड है। कंपनी ने कम बजट में कई शानदार फैन्स लॉन्च किए हैं। साथ ही, इसका डिजाइन भी काफी लाइट होता है।

3. Orient

इस कंपनी ने आधुनिक दौर के हिसाब से कई पतले, मजबूत और साइलेंट फैन्स लॉन्च किए हैं। जिसका इस्तेमाल आप लिविंग रूम, बेडरूम, किचन और बाथरूम के लिए कर सकते हैं। ये पंखा काफी ठंडी हवा देने के लिए जाने जाते हैं।

4. Havells

इस कंपनी के पंखे काफी लोकप्रिय हैं। इसके पंखे शानदार कम्फर्ट, एनर्जी सेविंग और सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं।

5. Polycab

इस कंपनी ने भी एक से बढ़ कर एक स्मार्ट सीलिंग फैन लॉन्च किए हैं। इसका डिजाइन इसे सबसे खास बनाता है।

6. Luminous

Luminous को कम बजट में शानदार पंखे को पेश करने के लिए जाना जाता है। इसके पंखे साइलेंट, मजबूत और एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।

7. Anchor

यह जापान की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक का हिस्सा है। कंपनी ने टेबल फैन, सीलिंग फैन, वॉल फैन सेगमेंट में कई हाई स्पीड, एनर्जी एफिशिएंट फैन्स को लॉन्च किए हैं। कंपनी को उच्च गुणवत्ता के साथ डबल बॉल बेयरिंग फैन पेश करने के लिए भी जाना जाता है।

8. Crompton

इस कंपनी ने भी कूलिंग एप्लायंसेज के क्षेत्र में अपनी एक अलग साख बनाई है। कंपनी ने स्मार्ट कंट्रोल के साथ कई हाई एनर्जी एफिशिएंट फैन्स लॉन्च किए हैं।

9. V-Guard

यह एक भारतीय कंपनी ही है, जिसका मुख्यालय कोचि में है। इस कंपनी को कम बजट में यूपीएस, स्टेबलाइजर और हाई स्पीड इन्वर्टर बैटरी आदि को बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने कई शानदार स्मार्ट फैन्स भी लॉन्च किए हैं।

कितनी होती है बिजली की जरूरत

एक पुरानी टेक्नोलॉजी के पंखे को चलाने के लिए करीब 50 वाट बिजली की जरूरत पड़ती है। लेकिन यदि आप आधुनिक स्मार्ट फैन्स लेते हैं, तो आपको सिर्फ 25 वाट बिजली की जरूरत पड़ेगी।

कितने बैकअप की पड़ती है जरूरत

आज पूरे देश में बिजली कटौती की समस्या आम है। इससे बचने के लिए करीब 3000 वाट के पावर स्टोरेज बैटरी को रखते हैं। यदि किसी के घर में चार पुराने पंखे हैं, तो इस पर 15 घंटा आसानी से चलेगा। यदि नए स्मार्ट फैन्स हैं, तो यह सीधे 30 घंटे का बैकअप देगा।

सोलर से मिलेगी राहत

यदि आप सरकारी बिजली पर अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं, तो आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल खरीद लें। इससे आपको पंखा, टीवी, लाइट, फ्रिज आदि चलाने के लिए सालोंसाल तक फ्री में बिजली मिलती रहेगी। 

कितना होगा खर्च?

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने में करीब 1 लाख रुपये का खर्च आएगा। लेकिन यदि आप एक बार इतना निवेश कर देते हैं, तो आपको वर्षों तक फिर सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या रखें व्यवहार

एक बार सोलर पैनल अपना लेने के बाद, आप अपने घर में पुरानी टेक्नोलॉजी वाले एप्लायंसेज को धीरे-धीरे अपग्रेड करते रहें। इससे आपकी बिजली की खपत Optimize होती रहेगी और आपको सोलर पैनल बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम अपनाना चाहते हैं और आपके मन में कोई दुविधा है तो हमसे तुरंत संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?