Question of client - में UP के फतेहपुर का रहने वाला हु, यहाँ पर बिजली की समस्या है, इसलिए हमको वाटर पंप चलाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन डीजल की बढ़ती कीमत के कारण हम वाटर पंप नहीं चला पाते है| इस समस्या को दूर करने के लिए अब में सोलर सिस्टम लगवाना चाहता हू उसके लिए आप मुझे जानकारी दे की कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम वाटर पंप चलाने के लिए उपयुक्त होगा।
Ans. – 5 HP की मोटर चलाने के लिए आपको 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा। इससे आप लगभग 7 से 8 घंटे अपना वाटर पंप चला पाएंगे | इसमें आपको 3 फेज VFD और 5 किलोवाट के इन्वर्टर और लिथियम बैटरी लगाने की जरुरत पड़ती है|
Question - कौन सा सोलर पैनल लगेगा?
Ans - इसमें लूम सोलर का SHARK 545-Watt MONO PERC, 144 Cells, Half Cut Technology के “12” सोलर पैनल लगता है जैसा कि नाम से पता चलता है, की यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली और उन्नत प्रौद्योगिकी उत्पादों में से एक है जो की दुनिया भर की सीमित कंपनियों के पास है। यह सोलर पैनल 25 साल की वारन्टी के साथ आपको मिलता है। इस सोलर पैनल की efficiency दूसरे पैनल के मुकाबले 15% से 20% तक जयदा होती है मलतब ये पैनल ज्यादा बिजली उत्पन करता है साथ ही ये पैनल काम धुप और खरब मौसम में भी काम करने की क्षमता रखता है।
Question – कितना खर्चा आएगा और इसको EMI पर लिया जा सकता है क्या?
Ans.- 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 5 से 6 लाख तक पड़ती है। साथ हीआप EMI या किश्तों की सुविधा पर भी सोलर सिस्टम लगवा सकते है। लूम सोलर सोलर सिस्टम को अधिक किफायती और मालिकों के लिए सुलभ बनाने के लिए किश्तों में सोलर लगवाने का विकल्प प्रदान करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ये लिंक विजिट कर सकते है - https://www.loomsolar.com/blogs/collections/how-to-buy-solar-system-on-emi-without-credit-card MONTHLY EMI को जानने के लिए आप ये लिंक विजिट करे -
https://loan.loomsolar.com/