लूम सोलर ने लखनऊ में लगाया 3kW Bifacial Solar Panel?

लखनऊ के शिवाजी पुरम जो कुकरैल पिकनिक स्पॉट से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ Dr. Manish Kumar Rai ने अपने पड़ोसी के घर नई तकनीक का सोलर सिस्टम लगे देखकर सोलर लगवाने का विचार कियें. इसके साथ – साथ उनके घर का बिजली बिल लगभग 3,000 रुपये महीने का आता था. उनका 200 वर्ग गज का घर है जहाँ 1.5 ton AC, फ्रिज, पंखा, लाइट, पानी का मोटर, इत्यादि चलाते है.

सोलर की जरुरत...

लखनऊ जहाँ बिजली लगभग हर समय रहती है पर बिजली का बिल पुरे साल में लगभग 50,000 रुपये सरकार को देना पड़ता था. इसी बिजली बिल को कम करने के लिए सोलर लगाने की फैसला किये और अब उनके घर 3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगा हुआ है.

On Grid Solar के फायदे


यह सोलर सिस्टम लगवाने का कई फायदे है जो नीचे दिए गया है:

  1. बिजली बिल में हर महीने लगभग 80% की कमी,
  2. 10% - 20% Yearly Return, जो आज के समय में अन्य investment opportunity से ज्यादा है.
  3. पहले साल में 40%Tax Benefits
  4. पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं.

कीमत कितना आया है?

इस सोलर सिस्टम लगवाने का खर्च लगभग 2,00,000 रुपये आया है जिसमे लूम सोलर का Bifacial solar panel, on grid inverter, high rise panel stand, dc wire, earthing kit, और net meter लगाया गया है.

कहां से खरीदें?

लखनऊ के मार्केट में कई सोलर कंपनी घरों में सोलर लगाने का काम करती है पर डॉ. मनीष ने अपने घर लूम सोलर सिस्टम लगवाना उचित समझा. यह सोलर सिस्टम SACHAN SERVICES (99561 37503) के द्वारा लगाया गया है. 

Leave a comment

ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਵਿਕਣ ਵਾਲੇ ਉਤਪਾਦ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews