भारत में Solar Panels की कीमत!

आज हर सेक्टर में बिजली की माँग साल दर साल तेजी से बढ़ती ही जा रही है और वर्तमान समय में पूरे देश में बिजली का 70 प्रतिशत उत्पादन कोयले जैसे पारंपरिक प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से होता है। बता दें कि आज भारत ने वर्ष 2030 तक 70% बिजली उत्पादन, ऊर्जा के नवीकरणीय स्त्रोतों (Renewable energy) से करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के साथ ही, प्रदूषण के स्तर को भी कम करना है। साथ ही, यह सस्ता होने के कारण इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा होगा।

ऊर्जा का ऐसा ही एक स्त्रोत है - सोलर एनर्जी (Solar Energy)। बता दें कि यह ऊर्जा का एक ऐसा प्राकृतिक संसाधन है, जो असीमित और पूरी तरह से मुफ्त है। इसकी मदद से आप हर दिन करीब 10 घंटे तक अपने घर में ही काफी आसानी से बिजली बना सकते हैं और अपने यहाँ बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।तो, इस लेख में हम आपको सोलर पैनलों के प्रकार और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं:

भारत में सोलर पैनल की कीमत (Price of Solar Panels in India)

आज के समय में भारतीय बाजार में सोलर पैनलों की कीमत 1000 रुपये से लेकर 25000 रुपये के बीच होती है। यह कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस क्षमता, टेक्नोलॉजी और ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं। बता दें कि आज के समय में छोटे सोलर पैनल की कीमत, बड़े सोलर पैनल की तुलना में अधिक होती है। 

उदाहरण के तौर पर, यदि आप 10 वाट का सोलर पैनल खरीदते हैं, तो आपको 1000 रुपये (100 प्रति वॉट) का खर्च आता है। वहीं, यदि आप 550 वाट का सोलर पैनल खरीदते हैं, तो आपको 20,000 से 25,000 रुपये (36.36 से 45.45 प्रति वाट) का खर्च आएगा।

बता दें कि यह कीमत केवल 1 सोलर पैनल की है। यदि आप अपने घर में 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो आपको 550 वाट के 2 सोलर पैनल खरीदने होंगे। इसका मतलब है कि 1 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए आपको 40 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का खर्च करना होगा।

आज के समय में किसी भी सोलर सिस्टम में 50 प्रतिशत खर्च सोलर पैनल को खरीदने में आता है, जबकि शेष 50 प्रतिशत खर्च सोलर बैटरी, सोलर इंवर्टर, Balancing of system, तार जैसी जरूरतों को पूरा करने में आता है।यदि आप सोलर पैनल को अपने छत पर लगाना चाहते हैं, तो आप Mono Facial या Bifacial किसी भी टाइप के सोलर पैनल को चुन सकते हैं।इतना पढ़ने के बाद, अब आपको एक आइडिया हो गया होगा कि आपको अपने घर में सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा।

  •  Solar panel price: Rs. 1000 to 25,000
  • 4 kw solar panel price: Rs. 1,60,000 to 2,00,000
  • 3 kW solar panel price: Rs. 1,20,000 to 1,50,000
  • Solar panel price in Jammu: Rs. 40,000 to 50,000/kW
  • Solar panel price in Mumbai: Rs. 40,000 to 50,000/kW
  • Loom Solar panel 1kw price: Rs. 40,000 to 50,000/kW
  • Solar panel price in Agra: Rs. 40,000 to 50,000/kW
  • Solar panel price in Ahmedabad: Rs. 40,000 to 50,000/kW

Category 1: Small Solar Panel

हम सोलर पैनल का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के साथ करते हैं। हम इसका उपयोग वैसे जगहों पर भी कर सकते हैं, जहाँ पर कि बिजली नहीं है और वैसे स्थान पर भी कर सकते हैं जहाँ कि 24*7 बिजली की उपलब्ध होती है।

बता दें कि सोलर पैनल धूप की मदद से डीसी करंट उत्पन्न करता है। यह 10 घंटे तक बिजली पैदा कर सकता है और भारत में आप सोलर पैनल की मदद से साल में कम से कम 300 दिन काफी आसानी से बिजली बना सकते हैं। यदि आप अपने घर में लाइटिंग सिस्टम, DIY projects, Portable solutions जैसी चीजों के लिए सोलर लगाना चाहते हैं, तो आप अपने यहाँ 10W से लेकर 50W तक के सोलर पैनल को लगा सकते हैं। इस प्रकार के छोटे सोलर पैनल की कीमत  होम डिलीवरी सहित 1000 से 3,000 रुपये होती है। इन सोलर पैनलों को आप लूम सोलर के पोर्टल पर भी काफी आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आपको बजट की दिक्कत है, तो यहाँ आपको आसान ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। 

Category 2: 12V Solar Panel

सौर पैनल की दूसरी कैटेगरी 100W से 225W के बीच होती है। इस प्रकार के सोलर पैनलों का इस्तेमाल आप अपनी इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि कोई भी इंवर्टर बैटरी 12 वोल्ट की आती है, तो यइसीलिए यह 12V सोलर पैनल को सपोर्ट करती है। 

इस कैटेगरी में एक सोलर पैनल की कीमत 7,000 से 12,000 रुपये के बीच होती है। यहाँ आपको अपनी बैटरी की कैपेसिटी के अनुसार, आपको अपने सोलर पैनल की क्षमता को समझने की जरूरत है। इसका एक आसान फार्मूला यह है कि आप अपने सोलर पैनल का चयन हमेशा अपनी बैटरी क्षमता की दोगुनी करें। उदाहरण के तौर पर, यदि आपके पास 150 एएच की बैटरी है, तो ऐसे में आप कम से कम 300 वाट के सोलर पैनल को खरीदें।

Category 3: 24V Solar Panel

सौर पैनल की तीसरी कैटेगरी 445 से लेकर 550W की होती है। इन सोलर पैनलों का इस्तेमाल On Grid Solar System, Off Grid Solar System, Hybrid Solar System या Direct Solar System में होता है। इसे आप किसी भी रेजीडेंटियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल या एग्रीक्चर फिल्ड में काफी आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं। बता दें कि इसमें आपको दो प्रकार के सोलर पैनल मिलते हैं - Monofacial और Bifacial।कोई भी Monofacial Solar Panel आपको सामने की तरफ से बिजली बना कर देता है, जबकि Bifacial Solar Panel आपके लिए दोनों ही साइड से बिजली बनाने में सक्षम होता है।

यहाँ आपको एक सोलर पैनल पर 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक का खर्च आता है। ऐसे में यदि आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो आपको 40 हजार से लेकर 50 हजार रुपये का खर्च आएगा और यदि 2 किलोवाट का लगाना चाहते हैं, तो 80,000 से 1,00,000 रुपये और 3 किलोवाट का लगाना चाहते हैं, तो  1,20,000 से 1,50,000 रुपये तक का खर्च आएगा। साथ ही, आपको इन्वर्टर बैटरी, Solar Inverter, Balancing of System और इंस्टॉलेशन के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा।

Conclusion

अब तक आपको भारत में सोलर पैनलों की कीमत के बारे में काफी अंदाजा हो गया होगा। यदि आप विभिन्न सोलर कंपनियों के सोलर पैनलों की कीमतों के बीच तुलना करना चाहते हैं, तो आप स्थानीय बाजारों या ऑनलाइन वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं। बता दें कि आज के समय में Loom Solar देश की नंबर 1 Solar Manufacturer Company है, जो आपको काफी प्रतिस्पर्धी मूल्य पर सबसे अच्छे क्वॉलिटी और उच्च दक्षता वाले सौर पैनल और अन्य सोलर उत्पादों को प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर, खुद को बिजली के मामले में सालों साल के लिए आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको आगे की राह दिखाएंगे।

2 comments

Mohan singh bathole

Mohan singh bathole

10 hp ki motar ka kharcha aaga

Pritam Rajput

Pritam Rajput

10 HP ki motor chalana hai Kitna kharcha aaega

Leave a comment

ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਵਿਕਣ ਵਾਲੇ ਉਤਪਾਦ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews