बढ़ते बिजली के दाम और गर्मियों में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए आज देश भर में सोलर सिस्टम की मांग काफी बढ़ गई है। लेकिन सोलर लगवाने के लिए आपको काफी निवेश की जरुरत होती है। जिसके बाद सालो साल तक आप सोलर से मिलने वाली मुफ्त बिजली का फायदा ले पायंगे। अगर आपको सोलर में निवेश महंगा लग रहा है तो आप सरकारी सब्सिडी और लोन जैसी सुविद्याओ के माध्यम से भी सोलर सिस्टम लगाकर अपना बिजली बिल कम कर सकते हो।
कितनी मिलेगी सोलर सब्सिडी ?
सरकार के द्वारा दिए गया आर्थिक सपोर्ट से हम कम खर्च करके अपने घर में सोलर लगा सकते हैं | उदाहरण के लिए - 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत 1,80,000 रूपये है. लेकिन, अगर आप इस पर सब्सिडी लेते हैं तो आपको 72,000 रूपये तक का फायदा मिल जाता है. इससे आपको घर के लिए सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सिर्फ 1,10,000 तक ही रूपये खर्च करने पड़ते हैं|
सोलर सब्सिडी के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरुरी है -
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी
आय प्रमाण पत्र
बिजली का बिल
बैंक पास बुक
फ़ोन नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
छत की तस्वीर जहा सोलर पैनल लगवाना है।
कैसे मिलेगी सोलर सब्सिडी ?
सरकार ने लोगों को अपने घर के छत पर सोलर सिस्टम को लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत आपको 10 किलो वाट के सोलर सिस्टम तक के लिए सब्सिडी मिलती है।
यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्न प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा -
- सबसे पहलेhttps://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं।
- उसके बाद Register Here के विकल्प को चुनें।
- यहाँ आपके सामने अपना राज्य, Distribution Company / Utility और Consumer Account Number चुनने का विकल्प आएगा।
- इसे एक बार भरने के लिए, Confirm को मार्क करें और Next के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद, आपको जो भी जानकारियां या दस्तावेज माँगी जाए, आप उसे भर कर अपने आवेदन को पूरा कर सकते हैं।
यदि आप सोलर से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते है, तो इसके लिए आप लूम सोलर से संपर्क कर सकते हैं। हम आपको Solar Panel Selection से लेकर Installation और Maintenance तक से जुड़े हर पहलू पर आपकी पूरी मदद करेंगे। आप हमारी वेबसाइट www.loomsolar.com को विजिट कर सकते है।