जानिए Top 10 Tractor Brands in India के बारे में

आज के समय में ट्रैक्टर (Tractor) खेती - किसानी में इस्तेमाल होने वाला एक प्रमुख उपकरण है। Tractor की मदद से किसानों की जिंदगी काफी आसान हो जाती है। इसकी मदद से वे खेतों की जुताई करने के अलावा अपने फसलों और अन्य भारी मशीनों को भी एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने में इस्तेमाल करते हैं। वहीं, खाली समय में दूसरों का काम कर वे इससे हर दिन एक अच्छी कमाई भी अर्जित कर सकते हैं।तो, इस लेख में हम आपको देश के 10 टॉप ट्रैक्टर ब्रांड (Top 10 Tractor Brands in India) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Summary

खेती - किसानी के कार्यों में लोगों को अपने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली की काफी जरूरत होती है। लेकिन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में आज भी बिजली कटौती (Power Crisis in India) की काफी समस्या है। इस वजह से लोगों को अपने फसलों की देख - भाल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग बिजली के वैकल्पिक साधन के रूप में डीजल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे चलाने के लिए आपको प्रति घंटे कम से कम 100 से 120 रुपये का खर्च आता है। यदि आप एक दिन में 10 घंटे डीजल चलाते हैं, तो आपको प्रति दिन कम से कम 1000 रुपये का खर्च आएगा। वहीं, कुछ फसल ऐसे होते हैं जिन्हें नियमित रूप से पानी की जरूरत होती है। यही वजह है कि आज देश में सोलर वाटर पंप (Solar Water Pump) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से किसानों को न सिर्फ हर महीने हजारों की बिजली बिल बचेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।

बता दें कि यदि आप अपने खेतों की सिंचाई के लिए सोलर वाटर पंप (Solar Water Pump) का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको इसे एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने के लिए सोलर ट्रॉली (Solar Trolley) की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए आप किसी भी ट्रैक्टर को खरीद सकते हैं। 

ट्रैक्टर खरीदते समय आपके लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है? (Know About Tractor Buying Guide)

trackor brands

किसी भी ट्रैक्टर को खरीदते समय आपके लिए इन Parameters का ध्यान रखना जरूरी है:

1. Product Demonstration

यदि आप कोई भी ट्रैक्टर खरीद रहे हैं, तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप इसका डेमो देखें। वहीं, यदि आप डेमो देख रहे हैं, तो इसकी टेस्टिंग शोरूम के बजाय खेतों में करें। इससे आपको ट्रैक्टर के बारे में एक बेहतर आइडिया मिल पाएगा और आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होगी। 

2. Average

इसका मतलब यह है कि आप जो ट्रैक्टर खरीद रहे हैं, उसका प्रति लीटर रेंज कितना है। यदि आप 30 एचपी का ट्रैक्टर लेते हैं, तो आपको प्रति घंटे करीब 4.5 लीटर से लेकर 6 लीटर तक डीजल की खपत होगी। वहीं, इसका एक और विकल्प है कि आज मार्केट में Electric Tractor आने लगे हैं, जिसे चलाने के लिए आपको डीजल की जरूरत नहीं होगी।

3. Warranty

बता दें कि आज के समय में जितने भी Tractor Brands हैं, अधिकांश के इंजन Mitsubishi Motors के होते हैं, जिस पर आपको 5 साल की Service Warranty मिलती है।

4. Purpose

यदि आप ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह तय करें कि आप इसे किसलिए खरीदना चाहते हैं। क्योंकि यदि आप सिर्फ जुताई के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कम क्षमता की इंजन की जरूरत होगी और यदि सामान भी ढोना चाहते हैं, तो ज्यादा क्षमता के इंजन की।

5. Price, Service and Support

बता दें कि आज के समय में किसी भी ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक आसानी से होती है। इसमें आपको इंजने के साथ ट्रॉली भी मिलती है। इस बारे में आप और अधिक जानकारी अपने नजदीकी सर्विस एंड सपोर्ट सेंटर से हासिल कर सकते हैं।

ट्रैक्टर के प्रकार (Types of Tractor)

बता दें कि आज के समय में किसी भी ग्राहक के लिए ट्रैक्टर खरीदने के दौरान सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि वह कैसा ट्रैक्टर खरीदें -  2 व्हीलर या 4 व्हीलर।बता दें कि 2 व्हीलर ट्रैक्टर में  cultivators, rotavators, seeders आदि चीजों को उठाने के लिए single axle होते हैं और इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल ज्यादातर सूखे इलाकों में किया जाता है। इस ट्रैक्टर की खासियत यह होती है कि ये सस्ते होने के साथ ही, मुड़ने में भी आसान होते हैं, जो छोटे खेतों के लिए अच्छा है।

वहीं, 4 व्हीलर ट्रैक्टर काफी शक्तिशाली होते हैं और यदि आपको भारी सामान ढोना है तो यह आपके लिए है। यह थोड़ा महंगा तो होते है, लेकिन इससे आपकी Productivity काफी बढ़ती है। बता दें कि 2 Wheel Tractor अधिकतम 60% efficiency consume करते हैं। वहीं 4 Wheel Tractor 90% करते हैं।

आइये जानते हैं भारत के 10 टॉप ट्रैक्टर ब्रांड ( 10 Best Tractor Brands in India) के बारे में 

1. Sonalika

यह भारत के बेस्ट ट्रैक्टर कंपनियों में से एक है। आज के समय में बाजार में इस कंपनी के 20 एचपी से लेकर 120 एचपी तक के ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत 3.25 लाख से 16.80 लाख रुपये तक है। सोनालिका का मुख्यालय पंजाब के होशियारपुर में है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.sonalika.com/

2. Escort - kubota tractor

यह कंपनी हरियाणा की है और इसकी पूरे देश में काफी लोकप्रियता है। इस कंपनी ने बाजार में 12 Hp से लेकर 35 HP तक के कई बेहतरीन मॉडल्स को लॉन्च किया है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.kubota.com/news/2020/20200320.html

3. Mahindra

यह भारत की एक ऐसी कंपनी है, जिसका बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इस कंपनी की शुरुआत 1945 में हुई थी। महिन्द्रा ने बाजार में 20 एचपी से लेकर 36 एचपी तक के मॉडल को लॉन्च किया है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.mahindratractor.com/hindi

4. Swaraj

स्वराज ट्रैक्टर की स्थापना साल 1974 में हुई थी।  इस कंपनी ने बाजार में 15 एचपी से लेकर 65 एचपी तक के ट्रैक्टर को लॉन्च किया है, जिसकी बाजार में काफी माँग है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.swarajtractors.com/hi

5. John Deere

इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में है, लेकिन भारत में इसका एक बड़ा बाजार है। इस कंपनी ने बाजार में कई बेहतरीन ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है, जिसकी रेंज 28 एचपी से लेकर 120 एचपी तक है और इसकी कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 29 लाख रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.deere.co.in/en/tractors/

6. Arjun Novo

इस ट्रैक्टर को महिन्द्र कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ट्रैक्टर का इंजन 49.3 एचपी का है और इसकी भार क्षमता 2200 किलो है। इस ट्रैक्टर की कीमत करीब 8 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.mahindratractor.com/tractors/mahindra-arjun-605-di-ms-49-9hp

7. TAFE tractors

बता दें कि इस कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में और इसके अंतर्गत Massey Ferguson, Eicher, IMT Tractors और TAFE  Tractors आते हैं। इस कंपनी के ट्रैक्टर को काफी मजबूत और किफायती माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.tafe.com/

8. Indo Farm Tractor

इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। इस कंपनी ने बाजार में 26 एचपी से लेकर 90 एचपी तक के कई बेहतरीन ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक जाती है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.indofarm.in/tractor/

9. PREET Tractors

इस कंपनी की शुरुआत साल 1980 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली के रोहिनी क्षेत्र में है। इस कंपनी ने बाजार में 25 एचपी से लेकर 100 एचपी तक के कई शानदार मॉडलों को लॉन्च किया है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.preet.co/

10. Captain Tractors

1994 में शुरू हुई इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के राजकोट में है। इस कंपनी ने 15 एचपी से लेकर 26 एचपी तक के कई मॉडलों को लॉन्च किया है, जो करीब 40 प्रतिशत कम डीजल की खपत करते हैं। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://captaintractors.com/

ले सकते हैं लोन का लाभ भी

यदि आप ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है। इसके लिए आपको करीब 30 प्रतिशत डाउन पेमेंट करना होगा और आपका 70 प्रतिशत लोन अप्रूव हो जाएगा। यह लोन आपको 10 वर्षों के लिए मिलता है, जो पूरी तरह से Unsecured होता है।

इस विषय में अधिक जानकारी आप अपने नजदीकी शो रूम में जाकर ले सकते हैं। 

खेती में सोलर सिस्टम (Solar Panel System for Agriculture)

बता दें कि आप अपने खेती कार्यों में जितने भी एचपी के मोटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको उससे 50 प्रतिशत ज्यादा का सोलर पैनल लगाना होगा।जैसे कि यदि आपके पास 3 एचपी का मोटर है, तो आपको 4 किलो वाट का सोलर पैनल लगाना होगा और यदि 5 एचपी का मोटर है, तो 6 से 7.5 किलो वाट का सोलर पैनल लगाना होगा। 

अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो - 

Major Components क्या हैं?

  1. Solar Panel
  2. BFD
  3. DC Wire
  4. Portability के लिए Solar Trolley

अन्य इस्तेमाल

बता दें कि यदि आप अपने खेतों की सिंचाई के सोलर ट्रॉली खरीदना चाहते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कई अन्य व्यवसायिक कार्यों में भी कर सकते हैं, जैसे - दूसरों के खेतों की सिंचाई, आटा चक्की चलाना, राइस मिल चलाना, कार वाशिंग और अन्य घरेलू कार्य। हालांकि, यदि आप इसे इंवर्टर बैटरी पर चलाना चाहते हैं, तो आपको अपना कनेक्शन बदलना होगा। अपने इस काम के लिए आप किसी टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। 

निष्कर्ष

लूम सोलर भारत की सबसे प्रतिष्ठित Solar Manufacturer Brand है। हम Residential, Commercial से लेकर Agriculture sector में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सोलर उत्पादों को बनाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, हम अपने ग्राहकों को इंजीनियर विजिट और सोलर फाइनेंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।

Indian tractor brandsSolar energy in indiaSolar trolleySolar trolley componentsSolar water pumpTop 10 tractor brands in indiaTractor brands in indiaTractor buying guideTypes of tractorsUse of solar energy in farmingUse of tractorटॉप 10 ट्रैक्टर ब्रांडटॉप ट्रैक्टर ब्रांड

Leave a comment