जानिए कब है Mother’s Day 2023

मदर्स डे (Mother’s Day) माताओं के प्यार और बलिदान के सम्मान में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। बता दें कि इस दिवस को भारत में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

कब है मदर्स डे 2023 (When is Mother’s Day 2023)

बता दें साल 2023 में मदर्स डे (Mother’s Day) 14 मई को मनाया जाएगा।

कब हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरुआत (History of Mother’s Day)

मदर्स डे को सबसे पहली बार साल 1907 में अमेरिका में मनाया गया था। इसे सबसे पहली बार  Anna Jarvis ने मनाया था, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। इस दिन अमेरिका में सार्वजनिक छुट्टी रहती है।

कैसे मनाते हैं मदर्स डे (How to celebrate Mother’s Day)

इस दिवस को लोग अपनी माताओं को विश करते हैं। इसके लिए वे कई प्रकार के गिफ्ट कार्ड, सोशल मीडिया साइट आदि का इस्तेमाल करते हैं।

Mother's Day पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?

हर लोग ये सोचते रहते है कि अपने माँ को क्या गिफ्ट दें जो उनके काम आए तो मैंने अपने घर पर सोलर पैनल लगवा दिया है जिससे घर में हमेशा बिजली रहती है और साथ - साथ घर वाले सभी पंखा, लाइट, टीवी चलाते है। अब उनको emergency light और mobile's light जलाकर खाना बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है। ये गिफ़्ट के बारे में आप भी सोच सकते है। 

मदर्स डे से संबंधित संदेश (Message on Mother’s Day)

1. तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

कहने को तो मां सब कहते पर

मेरे लिए तू है तू भगवान

मदर्स डे की शुभकामनाएं…

2. “भगवान हर जगह नहीं हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने माँ बनायी। हैप्पी मदर्स डे।”

3. “माँ के कंधे पर जब सर रखा, मैंने तो पूछा माँ से, कब तक यूं ही अपने कंधे पर सोने देंगी.. माँ ने कहा बेटा तब तक कि जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे। हैप्पी मदर्स डे।”

4. “मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए

तुमने बहुत कुछ हारा है।

हुआ जब भी दर्द कोई मुझे

माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है।

हैप्पी मदर्स डे 2023”

5. “मैंने फेंक दिए हैं ताबीज़ और कलावे

माँ की दुआओं से अधिक

शक्ति किसी चीज में नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे।”

6. “माँ ही है, जो हमें दुनिया से

महीनों ज़्यादा जानती है।

हैप्पी मदर्स डे।”

7. “रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी

उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,

माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी

कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी...

मदर्स डे की शुभकामनाएं।”

8. “हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है कि मां के चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

ना ममता में कभी मिलावट देखी

मदर्स डे की शुभकामनाएं।”

9. “जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है

माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।”

10. “ख़ुदा क्या है मां की पूजा करो

ख़ुदा को भी जन्म देती है माँ।”

निष्कर्ष

हमें यकीन है कि मदर्स डे 2023 (Mother’s Day 2023) पर आधारित यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप ऐसे ही विषय में और अधिक पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे साथ नियमित रूप से बने रहें।

Message on mother's dayMother’s dayMother’s day 2023When is mother's day 2023मदर्स डेमदर्स डे 2023मदर्स डे पर कोट्समदर्स डे पर मैसेज

3 comments

Website Development and Digital Marketing

Website Development and Digital Marketing

We provide a full range of Website Development, SEO, e-commerce, Web Design, Mobile apps, Web Application, and Digital Marketing in North Paravur,
https://www.auraweblabs.com/

Gajendra Yadav

Gajendra Yadav

Love you maa

Vanita

Vanita

Love you maa

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?