दुकानों के लिए कौन-सा सोलर सिस्टम खरीदें?

किसी भी तरह की दुकानदारी के लिए बिजली बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप ग्राहकों को अगर हर तरह का आराम और सुविधा देना चाहते हैं तो बिजली बेहद जरूरी है। इस सारे मामले में समस्या है कि दुकानदारी के लिए बिजली का कमर्शियल कनेक्शन जल्दी नहीं मिलता है और उनको कनेक्शन मिलने तक का इंतजार करना पड़ता है। ऐसी दुकानों के लिए बिजली और भी अधिक जरूरी है, जो कि बिजली कनेक्शन मिलने तक अपना काम ही शुरू नहीं कर सकते हैं। जैसे प्रिंटिंग प्रेस, फोटो कॉपी, सैलून आदि की दुकान।


lamination machine


ऐसे में दुकानदार अक्सर काम जल्दी शुरू करने के लिए अक्सर इनवर्टर बैटरी खरीद लेते हैं लेकिन बिना बिजली के उसको चार्ज कैसे करें, उनके लिए ये एक बड़ी समस्या बन जाती है। वहीं दूर दराज के क्षेत्र में दुकान हैं तो वहां पर बिजली का कनेक्शन लेना और भी बड़ी समस्या है। कई दुकानदार अपनी दुकान पर लाइट के लिए लगाए गए इनवर्टर को चार्ज करने के लिए अपने पास उपलब्ध जगह और क्षमता के अनुसार सोलर पैनल आदि लगा लेते हैं, लेकिन ये कोई स्थाई समाधान नहीं है, पर इससे उनका काम चल जाता है। वे अपने इनवर्टर को भी दिन के समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही उसे चार्ज कर पाते हैं। 


ऐसे में अगर आप एक सोलर सिस्टम लगा लेते हैं तो आपकी कई समस्याओं का समाधान हो जाता है। जिन दुकानदारों के पास दुकान के आगे या साइड में पैनल लगाने की जगह है, वे उससे लगातार अपनी जरूरत के अनुसार बिजली प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिन दुकानदारों के पास अपनी छत है तो वे रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाकार स्थाई तौर पर बिजली की समस्या का समाधान कर सकते हैं। वे बिजली प्राप्त करने के साथ ही अपने बिजली के बिल में भी अच्छी खासी बचत कर पाते हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के लिए सोलर पैनल लगाकर सोलर सिस्टम से क्लीन बिजली प्राप्त करने का रूझान लगातार बढ़ रहा है और दुकानदार भी अब तेजी से इसे अपना रहे हैं।

सोलर सिस्टम एक - समस्याएं होंगी कई हल

electricity bill
कई दुकानदार इस बारे में भी पूछ रहे हैं कि वे कैसे अपने बिजली का बिल कम कर सकते हैं? कोरोना के दौर में लोगों की दुकानदारी प्रभावित हुई है और कमाई भी कम हुई है। ऐसे में वे अपना खर्च कम करना चाहते हैं और बिजली के बिल में भी कमी लाना चाहते हैं ताकि वे हर महीने बचत कर सकें। ऐसे में उनके लिए सबसे पहला सवाल होता है कि उनको किसी क्षमता का सोलर सिस्टम लगाना चाहिए। इस सवाल के लिए सबसे पहले दुकान का लोड देखना होगा और इसे जानने के लिए ये देखना होगा कि दुकान पर किस तरह के उपकरण या लाइट आदि को चलाया जाता है। उनको कितना और किसी समय तक चलाया जाता है और वे एक दिन में कितनी देर चलाने पर कितनी बिजली की खपत करते हैं। 

photocopy shop

"मान लो किसी स्टेशनरी की दुकान पर एक लेमिनेशन की मशीन (Lamination Machine) है तो वह 600 से 700 वॉट पर चलती है। लेकिन वह पूरे दिन में एक घंटा ही चलती है। वहीं दुकान में अगर एक कंप्यूटर (Computer) है तो वह अक्सर काफी समय तक या पूरा दिन चलता है और वह 200 से 250 वॉट बिजली की खपत करती है। वहीं दुकान में एक कमर्शियल प्रिंटर (Printer) भी है तो वह काफी बिजली लेता है। हालांकि वह दिन में एक-दो घंटे ही चलता है लेकिन उसके लिए 2000 वॉट की बिजली की जरूरत पड़ती है और ये सबसे अधिक बिजली लेता है।

maximum load
इसके बाद दुकान में होते हैं लाइट और पंखें। गर्मियों में पंखा पूरा दिन चलता है और लाइट्स भी काफी समय तक चलती हैं। हालांकि आजकल के पंखें या एलईडी लाइट्स काफी कम बिजली ही लेती हैं। इन सब की खपत का पता बिजली के मीटर पर से पता लगाया जा सकता है। एक औसत बूथ या दुकान का लोड क्लैम्प मीटर से पता किया जा सकता है और इतने उपकरण होने पर 4 एम्पेयर का लोड आता है। अगर आप वॉट पता करना चाहते हैं तो एक एम्पेयर को 230 से गुणा कर कुल लोड का पता लगाया जा सकता है। वहीं जितने उपकरण एक साथ चलेंगे, उसी अनुसार बिजली की खपत बढ़ती जाएगी।

सोलर सिस्टम लगाना कहां हैं?

solar panel installation on shop
इसके बाद आता है कि दुकान के लिए सोलर सिस्टम को कहां पर लगाया जा सकता है। आपके पास इसे लगाने के लिए कितनी जगह है। अधिकांश दुकानों के पास सोलर पैनल लगाने के लिए कोई जगह नहीं होती है और ऐसे में उनको इस संबंध में खास ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही ऐसी जगह की भी तलाश करनी पड़ती है, जिस पर छाया कम से कम आए और अधिकांश समय धूप आए। वहीं अक्सर दुकानों पर स्थाई सोलर सिस्टम लगाने की जगह नहीं होती है तो उनके लिए एक पोर्टेबल सोलर सिस्टम भी लगाया जा सकता है। 

दुकान के इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज, लोड, खपत और सोलर पैनल लगाने की जगह आदि के बारे में पूरी जानकानी हासिल करने के बाद आपको देखना होता है कि आपको वहां पर बिजली की कितनी समस्या पेश आ रहा है। वहां पर बिजली कितना जाती है या कितना समय रहती है, क्या 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है। ऐसे में ये देखना होगा कि वहां पर कौन सा सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। 

कितने वॉट का सोलर सिस्टम लगवाना है?

inverter battery with charge controller
इस सब के बाद आप जब किसी सोलर सिस्टम लगाने वाली कंपनी के पास जाते हैं तो आपको इन सभी उपकरणों के आधार पर सबसे पहले 3 किलोवॉट का सिस्टम लगाने की सलाह दी जाएगी। लेकिन आपको इन उपकरणों के साथ 3 किलोवॉट का सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इनमें से अधिकांश उपकरण एक साथ नहीं चलेंगे और वे दिन में एक दो घंटे के लिए चलते हैं। ऐसे में इनको ग्रिड पर डायरेक्ट भी चलाया जा सकता है। 

ऐसी एक दुकान की मासिक बिजली की खपत 40 यूनिट के आसपास होती है। ऐसे में एक सोलर पैनल से एक दिन में 1 से 1.5 यूनिट तक की बिजली प्राप्त की जा सकती है। ये सोलर पैनल 375 से 400 वॉट के होते हैं। इससे हर महीने कम से कम 30 यूनिट को न्यूनतम प्राप्त किए जा सकते हैं। अगर स्टेशनरी की दुकान को मॉडल मान ले तो यहां पर एक साथ सभी इलेक्ट्रिक अप्लाएंसेज को एक साथ चलाने की बजाए जरूरत के समय लाइट्स के साथ एक अप्लाएंस को चलाया जाए तो आप एक किलोवॉट के सोलर सिस्टम से अपनी बिजली की जरूरतों को अच्छी तरह से पूरा कर सकते है।

लूम सोलर का पोर्टेबल सोलर सिस्टम-एक बेहतर विकल्प

loom solar system for shop
ऐसे में, लूम सोलर आपको पोर्टेबल सिस्टम का सॉल्यूशन प्रदान करता है, जिसको आप अपनी दुकान के बाहर किसी कोने में लगा सकते हैं और शाम को उठाकर दुकान के अंदर भी रख सकते हैं। अगर आपके पास दुकान की छत्त है तो आप वहां पर काफी आसानी से पोर्टेबल सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी दुकान में एसी या कोई अन्य उपकरण लगा रहे हैं, जिसकी बिजली की खपत ज्यादा है तो आप दो या तीन किलोवॉट के सोलर सिस्टम का विकल्प भी अपना सकते हैं। इस सिस्टम के लिए आपके पास रूफटॉप सोलर सिस्टम का ही विकल्प अपनाएं।

बेहतर क्वालिटी वाले सिस्टम का ही उपयोग करें

best solar panel for shop


इस दौरान आप को एक और बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी हालत में उपकरणों के रखरखाव में कोताही ना करें और सिस्टम के लिए बेहतर वॉयर्स, कनेक्टर्स और अच्छी क्वालिटी की बैटरी का उपयोग करें। दुकानों के मामले में विशेष सतर्क रहने की जरूरत होती है क्योंकि कई बार कनेक्टर का उपयोग करने की बजाए तारों को ऐसे ही जोड़ दिया जाता है और उसमें स्पार्क होने की स्थिति में आग लगने की संभावना बन जाती है, जिसको कनेक्टर का उपयोग कर खत्म किया जा सकता है।

ये भी देखा गया है कि दुकानदारों के पास अक्सर अपना कनवर्टर होता है और सोलर सिस्टम लगाने के दौरान उसी बैटरी का उपयोग कर अपनी लागत खर्च को कम किया जा सकता है। आपको सिर्फ सोलर पैनल आदि ही खरीदने की जरूरत पड़ेगी। वायरिंग पहले से हुई है तो उसका खर्च भी बच जाएगा। यानि आप काफी कम खर्च में अपनी दुकान पर सोलर सिस्टम से बिजली प्राप्त करने का बेहतर इंतजाम कर सकते हैं। वहीं इस बैटरी को दुकान पर लगे मीटर से भी जोड़ कर अपनी सुविधानुसार बिजली के सोर्स को बदला जा सकता है। यानि आप अपनी इच्छा से ग्रिड से आने वाली बिजली या फिर सोलर सिस्टम पर कनवर्ट कर सकते हैं।

सस्ते विकल्प से बचें

best solar system
अगर आप अपनी दुकान या ऑफिस के लिए सोलर सिस्टम को लगवाना चाहते हैं तो आप लूम सोलर सिस्टम के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं। इस पूरे मामले में आपको एक बात का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी भी सस्ते विकल्प को अपनाने से बचे क्योंकि लंबी अवधि में वह आपका खर्च अधिक करवाएगा और बार-बार रिपेयर की परेशानी पैदा करेगा। ऐसे में शुरूआत में ही एक बेहतर सोलर सिस्टम लगवाकर लंबे समय तक अपनी समस्याओं से राहत प्राप्त कर सकते हैं।

11 comments

Avinash khandelwal

Avinash khandelwal

Haa

Jagdish

Jagdish

9691966206

Solanki Jaydip Kumar DHIRAJ BHAI

Solanki Jaydip Kumar DHIRAJ BHAI

Move post motivation ta santrampur Det May sagar
Pn.389230

narendra jangir

narendra jangir

i want solar system for shop for computer work

Gaurav

Gaurav

Agar mujhe kuch samajh me aaya to Mai iska dealer bhi Banna chahta hu. Tell me How to start dealership in own area.

Gaurav

Gaurav

Mujhe apni shop ke liye solar chahiye
1 fan 1 tubelight 1 computer 1 printer 1 lamination machine hai isme kitne watt ka solar lagega aur price kya hoga Solar with all eqipment ko lekar . Tell me Please

Anshu

Anshu

Anshu Kumar

Jitendra sharma

Jitendra sharma

9785826073

Ruggaram

Ruggaram

5 kilo

Ruggaram

Ruggaram

5 kilo

Ruggaram

Ruggaram

5 kilowatt ka lagana hai

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?