आटा चक्की का बिजली बिल होगा लगभग Zero! लगाइए सोलर और बन जाईये Hero!

जी हाँ, हर शहर में आपको कम से कम तीन से चार आटा चक्की मिल जाएँगी. आईए जानते हैं महाराष्ट्र  में लातूर, जो मुंबई से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी पर है. यहाँ पर Prashant Gangadhar ने अपने आटा चक्की के लिए सोलर पैनल लगाए हैं  वे पेशे से किसान है और उन्होंने खेती के साथ हाल ही में आटा चक्की का बिज़नस शुरू किया. जहाँ पर यह बिज़नस शुरू किया गया है वहां पर आज भी बिजली का लगभग 8-10 घंटे का पॉवर कट रहता है.

पॉवर कट के दौरान आटा चक्की को चलते रहने के लिए प्रशांत ने कई विकल्पों पर विचार किया

1. जितना खर्च बिजली और जेनरेटर के डीजल में आता है, उससे काफ़ी कम खर्च में सोलर पैनल से चलता है।

2. दिन के समय सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक आटा चक्की सोलर पैनल से चलती है।

3. प्रतिदिन लगभग 1,000 रुपये की कमाई होती है।

4. बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।

कैसे काम करता है?



सोलर पैनल दिन के समय में बिजली बनाता है और VFD के मदद से DC current को AC current में convert कर किया जाता है. यहाँ पर मोटर सूर्य के रोशनी से डायरेक्ट चलाना शुरू कर देता है.

कौन – कौन सा उपकरण लगेंगे?

7.5 HP मोटर को चलाने के लिए कम से कम 10 किलो वाट सोलर पैनल, 10 HP VFD, 3-in-1-out DCDB, 1 लाइट्निंग अर्रेस्टर, और चेंज ओवर स्ट्रक्चर  लगाने की जरुरत होगी. 

वायरिंग कनेक्शन कैसे होगा?

मोटर को चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोल्टेज की जरुअत होती है. यदि 10 HP VFD के वोल्टेज रेंज 500V – 850V तक होता है इस वोल्टेज रेंज के हिसाब से तो सोलर पैनल को सीरीज कनेक्शन किया जाता है और VFD को मोटर में जोड़ा जाता है. इसके साथ change over switch लगाया जाता है जिससे खराब मौसम में बिजली पर चलाया जा सके.

1. Motor: 7.5 HP, 3 Phase Motor

2. How many watt solar panels: 20 * Shark Solar Panel 440W

3. Manufacturer – LOOM SOLAR

4. Solar Panel Type: Mono PERC Solar Panel

5. Panel Stand – 4 Panel Stand (440W) 4 Panel Stand (440W) 

6. Connection Diagram – Series Connection (10 Solar Panels)

7. Controller – 10 HP VFD, 3 Phase

8. Change Over -  Switch for Grid to Solar / Solar to Grid

9. Lighting Arrester - Copper Lighting Arrester, 1.5 meter

10. DCDB - 3-in-1-out

कितना खर्च आयेगा?

जिनके पास 7.5 HP का मोटर है उनको सोलर से चलाने के लिए लगभग 6 से 7.5 लाख की लागत लगती है लेकिन यहाँ पर Prashant Gangadhar ने लोन पर सोलर लगाया है. इसकी पूरी जानकरी के लिए लूम सोलर www.loomsolar.com और नजदीकी डीलर डिस्ट्रीब्यूटर से समपर्क कर सकते है.

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2025
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?