इंस्टाग्राम (Instagram) एक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट है। बता दें कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक अपने फोटो और वीडियो साझा करते रहते हैं और लोकप्रियता हासिल करते हैं।
इंस्टाग्राम की स्थापना कब हुई? (When was Instagram Established)
बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) एक अमेरिकन कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा की गई। यह कंपनी फिलहाल Meta Platform के अंतर्गत है, जिसके मालिक मार्क जकरबर्ग हैं।
इंस्टाग्राम पर आप क्या - क्या शेयर कर सकते हैं?
बता दें कि इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो, दोनों को फीड में या स्टोरी में साझा कर सकते हैं। यहाँ शेयर किए गए पोस्ट को आप फेसबुक या ट्विटर पर भी शेयर कर सकते हैं।
आप इंस्टाग्राम कैसे चला सकते हैं? (How to open an instagram account?)
यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले instagram.com पर जाना होगा या इसके मोबाइल ऐप को इंस्टाल करना होगा। इसके बाद आपको Sign up पर जाना होगा और अपना ई - मेल आईडी, यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। इसके अलावा, आप यहाँ अपने फेसबुक आईडी के साथ भी लॉग ईन कर सकते हैं। बता दें कि आप अपने इंस्टाग्राम को Private या Business, दोनों अकाउंट के रूप में चला सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कमाई कैसे होगी? (How to earn from Instagram)
बता दें कि आप इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing, Brand Promotion, अपने उत्पादों को बेचकर, Refer & Earn जैसी कई चीजों के जरिए हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? (How to delete Instagram account)
यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकांउट नहीं चलाना चाहते हैं, तो आप इसे Disable भी कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने इसे हमेशा के लिए डिलीट करने का फैसला कर लिया है, तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा -
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर लॉगिन करें।
- फिर Settings पर क्लिक करें।
- इसके बाद Account पर जाएं।
- आगे Delete account पर क्लिक करें।
- फिर इसे एक बार फिर से कंफर्म करें।
- इस प्रकार आपका इंस्टाग्राम अकांउट डिलीट हो जाएगा।
बता दें कि यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करते हैं, तो आपके जितने भी दोस्त, फोटो, कमेंट, वीडियो, लाइक्स हैं, सब खत्म हो जाएंगे। इसलिए इसे डिलीट करने से पहले हमेशा इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप ऐसे ही रोचक और जरूरी विषयों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर, अपनी जिंदगी बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।





5 comments
Naira
Mere sare photo video post highlight mere phone me vapis aa jaye bss
Cg_yadav_king_776
Mera Instagram lite account private ho Gaya Hai uski kaise band Karo
Cg_yadav_king_776
Mera Instagram lite
account private ho Gaya hai
kaise band Karu
Cg_yadav_king_776
Instagram Lite private ho Gaya Hai uske kaise band Karu
Neha_dashoni
Merii neha_dashoni vali I’d nhi khulri please help me