टॉप टेक्नोलॉजी के Lithium Battery Price क्या है?

आज के समय में पूरी दुनिया में लिथियम आयन बैटरी (Lithium Battery) की माँग काफी तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह यह है कि इसे लीड एसिड बैटरी की तरह न ज्यादा रखरखाव की जरूरत होती है और साथ ही, इसकी सेल्फ लाइफ भी उससे कहीं ज्यादा होती है। लूम सोलर के पास भी CAML 10048 के रूप में लिथियम बैटरी (Lithium Battery) का एक नयी एड ऑन है, तो आज के इस लेख में हम आपको इस इनोवेटिव प्रोडक्ट के फायदे, फीचर्स से लेकर इसमें होने वाले खर्च (Lithium Battery Price) तक के बारे में बताने जा रहे हैं।

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल 

लूम सोलर के CAML10048 Lithium Battery का इस्तेमाल आप अपने घर, क्लिनिक से लेकर ऑफिस तक में आराम से कर सकते हैं। यह बैटरी Power Backup Solution के तौर पर जनरेटर के रिप्लेसमेंट के रूप में भी इस्तेमाल होने में पूरी तरह से सक्षम है।

क्या हैं फीचर्स

यह पूरे बैटरी मार्केट में लूम सोलर का Top Technology Product है। यह बैटरी वाटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ और फायर प्रूफ है। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस इस बैटरी की डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें लीड एसिड बैटरी (Lead Acid Battery) की तरह करंट लगने का कोई खतरा नहीं है। यानी यह बच्चों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है।

Lithium Ion Battery के क्या फायदे हैं?

यदि आप लिथियम बैटरी (Lithium Battery) खरीदते हैं, तो आपको इसके कई फायदे हैं, जो निम्न हैं -

1. Zero Maintenance - यदि आपके पास लीड एसिड बैटरी है, तो इसमें आपको हर महीने Maintenance में काफी खर्च आता है। लेकिन यदि आप लिथियम ऑयन बैटरी लेते हैं, तो यह सूखा सेल होता है और इसमें आपको Maintenance के पीछे कोई भी खर्च नहीं करना पड़ता है।

2. Fast Charging - आज के समय में Frequent Power Cut की समस्या आम हो गई है। ऐसे में यदि आपके पास लीड एसिड बैटरी है, तो इस चार्ज करने में करीब 10 घंटे लगते हैं और इसे चार्ज करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन यदि आपके पास लिथियम ऑयन बैटरी है, तो आप अपनी बैटरी को महज 2 घंट में आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 

3. Longer Life - Lithium Ion Battery की लाइफ काफी ज्यादा होती है। आप इसे 15 से 16 वर्षों तक काफी आराम से चला सकते हैं। वहीं लीड एसिड बैटरी की बात करें, तो आप इसे 4 से 5 साल तक ही चला सकते हैं। लूम सोलर द्वारा आपको CAML 10048 Lithium Battery पर आपको 5 साल की वारंटी मिल जाती है।

4. Space - बता दें कि अपने घर में लीड एसिड बैटरी को लगाने के लिए आपको काफी जगह की जरूरत पड़ती है। लेकिन लिथियम ऑयन बैटरी के साथ ऐसा नहीं है। इसका डिजाइन काफी Compact होता है और आप एक फ्रिज की साइज में 15 किलोवाट तक की बैटरी आसानी से लगा सकते हैं।

5. Light Weight - इसका वजन बस 45 किलो होता है। इस वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी उठा कर रख सकते हैं। लीड एसिड बैटरी काफी भारी होती है। अगर आप 5 किलोवाट का सिस्टम लगा रहे हैं, तो यह 250 किलो तक जा सकता है। इस बैटरी को आप इनडोर और आउटडोर दोनों ही रख सकते हैं।

6. IOT Based - लिथियम ऑयन बैटरी का चौथा फायदा यह है कि इसमें IOT की सुविधा रहती है और आप इसे और इससे जुड़े उपकरणों को अपने मोबाइल से कहीं से भी, कभी भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। जबकि लीड एसिड बैटरी में आपको यह सुविधा नहीं मिल पाती है। 

7. Expandable - लिथियम ऑयन बैटरी आसानी से Expandable है। जैसे यदि आप आज 5 किलोवाट की बैटरी ली है और आगे चलकर आपकी जरूरत बढ़ जाती है, तो आप इसे आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

क्या क्या चला सकते हैं?

CAML10048 Lithium Battery एक ऐसी बैटरी है, जिसका इस्तेमाल वैसे जगहों पर होता है, जहाँ 5 किलोवाट बिजली की आवश्कयता हो। यह बैटरी 48 वोल्ट में आता है और 4 लीड एसिड बैटरी के बराबर अकेले है। इस बैटरी पर आप पानी का मोटर, एसी, फ्रीज जैसी कई चीजें काफी आराम से चला सकते हैं। एक ओर, जहाँ लीड एसिड बैटरी की Efficiency Rate 80 प्रतिशत तक होती है। वहीं इसकी रेट 98 प्रतिशत है।यदि आपकी जरूरत इससे कम की है, तो हमारे पास लिथियम बैटरी में CAML 6 Ah, CAML 12 Ah, CAML 20 Ah जैसे अन्य मॉडल्स भी हैं।

लिथीयम बैटरी की कीमत कितनी है?

CAML 10048 Lithium Battery पर आपको लगभग 1.08 लाख रुपये का खर्च आता है। वहीं, यदि आप लूम सोलर के अन्य Low Level Lithium Battery Price की बात करें, तो CAML 6 Ah पर आपको लगभग ₹ 2,250, CAML 12 Ah पर ₹ 4,500, CAML 20 Ah पर ₹ 7,500, CAML 30 Ah पर ₹ 11,550, CAML 40 Ah पर ₹ 60,000 रुपये तक का खर्च आता है।

बता दें कि लीड एसिड बैटरी के मुकाबले लिथियम बैटरी (Lithium Battery) दो गुनी होती है। लेकिन आज मार्केट में इसकी जिस तरह से डिमांड बढ़ रही है, आने वाले 2-3 वर्षों में इसकी लागत लगभग बराबर हो जाएगी।

निष्कर्ष

यदि आपने अपने Backup Solution के रूप में Lithium Ion Battery को खरीदने का मन बना लिया है, तो इसके कुछ समय के बाद आप खुद को Solar Energy की ओर शिफ्ट कर, अपनेआप को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना सकते हैं। यदि आप इस विषय में और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

12 volt lithium batteryBest batteryBest battery backupBest battery in indiaBest lithium battery price in indiaBest lithium ion batteryBest solar batteryCaml 10048 lithium batteryLithium batteriesLithium batteryLithium battery for inverterLithium battery priceLithium battery price in indiaLoom solarLoom solar lithium batteryLoom solar lithium battery priceLoom solar productsSolar batteryTop technology battery in indiaबेस्ट लिथियम बैटरीलिथियम बैटरी की कीमतलिथियम बैटरी प्राइसलूम सोलर लिथियम बैटरी

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?