क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर की खाली पड़ी छत का उपयोग कर लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस इन्वेस्टमेंट (Investment Opportunity) के लिए आपको छत पर सोलर पैनल लगाना होगा. सोलर पैनल को कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है. आप चाहें तो छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली (Electricity) बनाकर अपने घर में प्रयोग कर सकते है या फिर पॉवर ग्रिड (National Grid) में सप्लाई कर सकते हैं. सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30% सब्सिडी देता है और बिना सब्सिडी के रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar) लगाने पर करीब 60 हजार से 1 लाख रुपए का खर्च आता है.
आइए बताते हैं इस स्कीम का क्या है पूरा प्रोसेस और इससे होने वाले लाभ के बारे में…
सबसे पहले बात करते हैं इसमें होने वाले खर्च की
एक सोलर पैनल की कीमत (Cost of Solar Panels) तकरीबन करीब 60 हजार से 1 लाख रुपए है. हर राज्य के हिसाब से यह खर्च अलग अलग है. लेकिन सरकार से मिलने वाली सब्सिडी (Solar Subsidy) के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 58 से 60 हजार रुपए में इन्स्टॉल हो जाता है. आपको बता दें कि कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं. सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अगर एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन (Home Loan) भी ले सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है. इसमें आप अपने महीने के बिजली बिल (Electricity Bill) के बराबर मासिक किस्त (Monthly EMI) बना सकते है.
होगी 1 लाख रुपए तक कमाई
वैसे तो इसका शुरुआती निवेश काफी कम है लेकिन फिर भी अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो कई बैंक इसके लिए फाइनेंस (Rooftop Solar Finance) करते हैं. आप इसके लिए सोलर सब्सिडी स्कीम (Rooftop Solar Subsidy Scheme), कुसुम योजना (Kusum Yojana), राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहल बैंक से SME लोन ले सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, इस बिजनेस से महीने में 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाई हो सकती है. इसके साथ ही सोलर बिजनेस के लिए कई स्कीमों के तहत भारत सरकार 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. इस स्कीम के बारे में आप हर जिले के बिजली विभाग (Electricity Department) में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अब बात करते हैं इससे होने वाले लाभ की
सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है. इस पैनल को आप अपनी छत पर आसानी से इंस्टाल करा सकते हैं. और पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली निशुल्क होगी. साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड (Net Meter) के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं. मतलब फ्री के साथ कमाई. अगर आप अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल (5 kW Solar System) इंस्टाल कराते हैं तो दिन के 10 घंटे तक धूप निकलने की स्थिति में इससे करीब 25 - 30 यूनिट बिजली बनेगी. अगर महीने का हिसाब लगायें तो 5 किलोवाट का सोलर पैनल करीब 625 - 750 यूनिट बिजली बनाएगा.
इस तरह खरीदें सोलर पैनल
>> सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं.
>> जिसके लिए राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं.
>> हर शहर में प्राइवेट डीलर्स (Solar Dealers) के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध होते हैं.
>> सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा.
>> अथॉरिटी से लोन (Solar Loan) लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा.
मेटनेंस का कोई खर्च नहीं
सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च की भी टेंशन नहीं है. इसको समय - समय पर पानी से सफाई करने की जरुअत होती है. जरुरत पड़ने पर, इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.
2 comments
KAMLESH PANADA
how to business
Bhaskar Enumula
Hi sir