इंडिया में 1kW सोलर सिस्टम की कीमत कितना है?

सोलर सिस्टम (Solar System) क्या है?

सोलर सिस्टम का मतलब होता है सोलर प्लेट (Solar Panel), सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter), सोलर बैटरी (Solar Battery) और उसके साथ लगने वाले उपकरण जैसे कि सोलर स्टैंड (Solar Stand), वायर (Wire), कनेक्टर (Connector), AC / DC बॉक्स, Earthing Arrester सभी को जब मिलाते है तो सोलर सिस्टम (Solar System) बनता है.

सोलर सिस्टम कितने प्रकार (Types of Solar System) का होता है?

हमारे देश में घरों, स्कूल, हॉस्पिटल, दूकान, फैक्ट्री, इत्यादि के जरूरत के देखते हुए सोलर सिस्टम 3 प्रकार के मार्केट में उपलब्ध है.

  1. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
  2. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम
  3. ह्यब्रीड सोलर सिस्टम

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) क्या है?

grid tie solar system

हमारे देश में अब 90% स्थानों पर बिजली पहुंच चुकी है और यहाँ पर बिजली का पावर कट लगातार नहीं रहता है, यहाँ के लिए ऐसा सोलर सिस्टम डिज़ाइन किया है जो बिजली के साथ चलता है उसे हम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System ) या ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (Grid Connected Solar System)  या ग्रिड टाई सोलर सिस्टम (Grid-Tie Solar System) कहते है.

 

 

सोलर पैनल (Solar Panel), सोलर सेल (Solar Cell) का कलेक्शन होता है जो सन लाइट (Sun light) को इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) में कन्वर्ट (Convert) करता है. सोलर पैनल से जेनेरेट होने वाला करंट DC Current होता है. इस DC Current को चार्ज कंट्रोलर (Charge Controller) का यूज़ करके बैटरी (Battery) या ग्रिड (Power Grid) में स्टोर करते है.

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System ) क्या होता है?

 off grid solar system

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम वैसा सिस्टम जो बिना ग्रिड पावर (Without Grid Power) चले यानि सन लाइट से बैटरी चार्ज (Charging Battery) होता है और इन्वर्टर (Normal Inverter / Solar Inverter ) के मदद से घर के सभी AC Appliances चलता है.

यदि कोई कंजूमर (Consumer) DC Appliances चलना चाहते है तो उन्हें इन्वर्टर की जरूरत नहीं होता है. उन्हें सिर्फ सोलर पैनल (Solar Panel) और बैटरी (Battery) रखना होता है. बैटरी की लाइफ (Life of Battery) बना रहे उसके लिए चार्ज कंट्रोलर (PWM / MPPT Charge Controller) का उसे करना जरुरी होता है.

ह्यब्रीड सोलर सिस्टम (Hybrid Solar System) क्या होता है?

hybrid solar system price in india

वैसा सोलर सिस्टम (Solar System) जो बैटरी (Off Grid) और ग्रिड (On Grid) दोनों के साथ चलता है. आज के दिन में ह्यब्रीड सोलर सिस्टम मार्केट में बहुत ही कम उपलब्ध है.

1kW सोलर सिस्टम क्या होता है?

सोलर पैनल की क्षमता को वाट (Watt) में मापते है. यानि कि 1000 Watts = 1kW होता है. यदि हम 1 kW सोलर सिस्टम अपने घर लगाते है तो

12V सोलर पैनल

  • 180W * 6 सोलर पैनल लगेगा
  • 160W * 7 सोलर पैनल लगेगा
  • 165W * 7 सोलर पैनल लगेगा

24V सोलर पैनल

  • 300W * 3 सोलर पैनल लगेगा
  • 200W * 5 सोलर पैनल लगेगा
  • 250W * 4 सोलर पैनल लगेगा
  • 375W * 3 सोलर पैनल लगेगा

1kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (1kW Off Grid Solar System) क्या होता है और इसका क्या प्राइस (Cost of 1kW Off Grid Solar System) है?

off grid solar system

1kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम जो 2 - 3 BHK घरों के लिए बनाया गया है जहाँ पानी के मोटर (Surface Pump / Submersible Pumps) और एयर कंडीशनर (Air Conditioner) छोड़कर सारे उपकरण जैसे कि पंखा, कूलर, टीवी, फ्रिज, लाइट्स, कम्प्यूटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन,   इत्यादि (Fans, Cooler, Lights, TV, Fridge, Laptop, Mobile Charging, Internet Router) लगभग 3-4 घंटे तक चल सकता है. इसमें 375Watt का 3 सोलर पैनल (No. of Solar Panels = 3), 150Ah की 2 सोलर बैटरी (No. of Solar Battery = 2), 1100VA का सोलर इन्वर्टर (Capacity of Solar Inverter = 1100VA), 3 पैनल स्टैंड (Mounting Structure = 1kW) और 15 मीटर 6 mm. 2 फेज DC Wire मिलता है.

1kW सोलर सिस्टम का प्राइस (Price of 1kW Solar System) लगभग Rs. 95,000 है. इस प्राइस में सोलर प्रोडक्ट्स आपके घर पर पंहुचा कर इनस्टॉल (Solar Panel Installation) भी किया जाता है.

1kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कितने बैटरी (Solar Battery) लगेंगे और इसका प्राइस (Price of Battery) क्या होगा?

 off grid solar system

1kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में 150Ah का 2 सोलर बैटरी दिया जाता है जिसका प्राइस लगभग Rs. 37,000 होता है. सोलर बैटरी की वारंटी 5 साल की होती है. ये बैटरी C10 टेक्नोलॉजी (C10 Technology) से बना होती है। C10 टेक्नोलॉजी से बने बैटरी कम से कम 10 घंटे में चार्ज होता है और इसका बैकअप टाइम (Backup Time) इन्वर्टर बैटरी (Inverter Battery) से 30% ज्यादा होता है.

1kW ऑन ग्रिड सोलर (1kW On Grid Solar System) क्या है और इसका प्राइस (Cost of 1kW On Grid Solar System) क्या होगा?

1kw on grid solar system price in india

बता दें कि यदि आप अपने घर में 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने संबंधित DISCOM में आवेदन करना होगा। बता दें कि यह एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है, जिसमें आप अपने यहाँ सोलर पैनल को ग्रिड से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने महीने के अंत में आने वाले बिजली बिल को कम कर सकते हैं। यहाँ आपको बैटरी की कोई जरूरत नहीं होती है। बता दें कि 1 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से आपको हर महीने 1 हजार रुपये की बचत हो सकती है। इस सिस्टम को लगाने के बाद सरकार आपको सब्सिडी भी देती है। बता दें कि इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ आवेदन करने के लिए आपको अपने Electricity Bill के साथ अन्य जरूरी जानकारियों को भरना होगा। एक बार Report Submit करने के बाद, आपका Feasibility Report आएगा कि DISCOM ने आपको सोलर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए Authorise कर दिया है। इसके बाद, आप अपने अनुसार Solar Installer का चयन कर सकते हैं। एक बार यह तय हो जाने के बाद, आपका इंस्टालर के साथ एक एग्रीमेंट पूरा होगा और वे आपके यहाँ सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर देंगे। एक बार, आपके यहाँ सोलर सिस्टम लगने के बाद, इंस्टालर द्वारा Solar Installation Report भेजी जाएगी और आपको उसी में बैंक डिटेल्स वगैरह भेजने होंगे।फिर, आगे आपके यहाँ नेट मीटर लगने के बाद Subsidy Amount आपको 30 से 60 दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा।

लूम सोलर 1kW सोलर पैनल प्राइस (Cost of Loom Solar 1kW Solar Panel)

loom solar

लूम सोलर (Loom Solar) फरीदाबाद की इंडियन मोनो पैनल मैन्युफैक्चरर (Mono Panel Manufacturer) है जो 10 वाट से 375 वाट तक का सोलर पैनल बनती है. यह कंपनी इनोवेशन के लिए प्रसिद् है. इस कंपनी से सोलर पैनल की नई टेक्नोलॉजी वाला सोलर पैनल बनाया है - मोनो पैनल (Mono Panel) और ऐसी मॉडुल (AC Module)। 1kW सोलर पैनल खरीदने पर लूम सोलर का 375 वाट का 3 पैनल आता है जिसकी प्राइस Rs. 36,000 का पड़ता है. यह कंपनी एक पैनल (375 वाट) से लेकर 10 किलो वाट (kW) तक सोलर पैनल आपके घर तक पहुँचती है और जरुरत के अनुसार इनस्टॉल भी करबाती है. लूम सोलर का प्रोडक्ट लूम सोलर वेबसाइट (www.loomsolar.com), अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), और लूम सोलर रिटेल शॉप (Local Shop) पर उपलब्ध है.

1kW Grid Connected Rooftop Solar System में कितना खर्च आता है?

बता दें कि अगर आपका महीने का बिजली बिल 1000 रुपये के आस-पास आता है, तो आप अपने यहाँ 1kW ऑन ग्रिड या ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (Grid Connected Solar System) लगा सकते हैं। इससे आपको पूरे महीने में लगभग 150-200 यूनिट बिजली मिलेगी। बता दें कि आपको 1kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर लगभग 54 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक का खर्च आता है। इस सिस्टम पर आपको सरकार द्वारा 30 - 40% की सब्सिडी भी मिल सकती है। बता दें कि इस सिस्टम को लगाने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट (DISCOM) से अनुमति लेनी होगी।

मइक्रोटेक 1kW ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्राइस (Cost of Microtek 1kW Off Grid Solar Inverter)

microtek 1kW solar inverter price in india

मइक्रोटेक इन्वर्टर (Inverter) और स्टॅब्लिज़ेर (Stabilizer) के लिए बहुत जनि - मानी कंपनी है. यह कंपनी भी नार्मल इन्वर्टर (Normal Inverter) और सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter) दोनों बनाती है. इनके पास 1kW ऑफ ग्रिड इन्वर्टर का प्राइस 6,700 है. इस कंपनी के इन्वर्टर की खाश बात यह है कि ये इन्वर्टर में डिजिटल डिस्प्ले (Digital Display) दिए है जो सोलर पावर जनरेशन (Solar Power Generation), DC वोल्टेज (DC Voltage), ग्रिड चार्जिंग (Grid Charging), सोलर चार्जिंग (Solar Charging), इत्यादि दिखाता रहता है. ये कंस्यूमर (Home Owners) को इनका ये फीचर बहुत पसंद आता है।

माईक्रोटेक 1kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्राइस (Cost of Microtek 1kW On Grid Solar Inverter)

 microtek 1kW on grid solar inverter price in india

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) सामान्य रूप से 3kW से स्टार्ट होता है, लेकिन हमारे देश (India) में 75% घरो में महीने का बिजली का बिल 1000 के लगभग है. इसलिए 1kW का ऑन ग्रिड इन्वर्टर कुछ ही कंपनी के पास उपलब्ध है. जैसे कि माईक्रोटेक (Microtek)। यदि 1kW ऑन इन्वर्टर की प्राइस की बात करेंगे तो  इसकी प्राइस है 27000 है. इसका इंस्टालेशन नार्मल इन्वर्टर नहीं होता है. इसको इनस्टॉल करने के लिए नेट मीटर (Net Meter) की जरुरत होती है जो गवर्नमेंट की अप्रूवल (Government Approval) की जरुरत होती है.

लूम सोलर ऐसी मॉडुल (Loom Solar AC Module)

 

ऑन ग्रिड की मार्किट को देखते हुए फरीदाबाद की कंपनी लूम सोलर ने लांच किया है AC Module जो ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (Grid Connected Solar System) है. इसकी खाश बात यह है कि ये 375Watt से स्टार्ट होता है और जरुरत के अनुसार 1kW, 2kW, 3kW, 5kW, 7kW, 10kW और इसके ऊपर का सिस्टम बना सकते है और ये बिना गोवेर्मेंट के अप्रूवल (Without Government Approval) बिना लगा सकते है. इसकी अप्रूवल की जरुरत तब है जब आप ये बिजली बेचने के पर्पस से नहीं लगाते है.

लूम सोलर 1kW पैनल स्टैंड प्राइस (Cost of Loom Solar 1kW Solar Stand)

loom solar 1kW solar panel stand price in india

पैनल स्टैंड (Panel Stand) या मॉउंटिंग स्ट्रक्चर (Mounting Structure) या बैलेंसिंग सिस्टम (Balancing System) सोलर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट होता है. ये Galvanized Iron का बना होता है जिस पर जंग नहीं लगता है. ये सोलर पैनल की सुरक्षा प्रदान करती है. 1kW सोलर पैनल स्टैंड का प्राइस 5500 रूपया है जिसमे 2 छोटा लेग्स (आगे का लेग्स: Small Legs – Front Legs), 2 बड़ा लेग्स (पीछे का लेग्स: Big Legs – Back Legs) और 2 चैनल्स (जॉइंटर: Channels - Jointer) मिलता है और इसके साथ 12 नट – वोल्टस (Nut & Bolts) दिया जाता है जो सोलर पैनल को स्ट्रक्चर (Solar Panel Structure) के साथ टाइट करने के काम आता है.

1kW MC4 कनेक्टर्स & DC वायर प्राइस (Cost of 1kW MC4 Connector & DC Wire)

 mc4 connector and dc wire

सोलर पैनल को आपस में कनेक्ट करने के लिए MC4 कनेक्टर (MC4 Connector) का प्रयोग करते है जिसका प्राइस लगभग 500 रुपये का होता है. MC4 कनेक्टर 1 इन 1 आउट (1-in-1-out), 2 इन 1 आउट (2-in-1-out), 3 इन 1 आउट (3-in-1-out) और 4 इन 1 आउट (4-in-1-out) रेंज में आता है. इन्ही सबको प्रयोग करके 1kW सोलर सिस्टम बनाया जाता है.

सोलर पैनल (Solar Panels) और इन्वर्टर (Solar Inverter) के कनेक्शन के लिए DC वायर (DC Wire) का प्रयोग करते है. DC वायर में करंट का फ्लो AC वायर के मुकाबले जयादा होता है. 1kW सोलर सिस्टम में 6 mm - 2 core DC वायर दिया जाता है जिसका प्राइस 150 per sq. meter रहता है.

सवाल जवाब 

#1. एक पंखा और एक कंप्यूटर चलाना है, सौर ऊर्जा कितने की पड़ेगी?

जवाब: एक पंखा और एक कंप्यूटर का पॉवर कंसम्पशन लगभग 400 वाट होता है, तो इसके लिए 500 वाट का सोलर सिस्टम लगा सकते है जिसमे 380 वाट का सोलर पैनल, 1435 VA का सोलर इन्वर्टर और 1000 Watt Hour का लिथियम बैटरी मिलता है. इस सोलर सिस्टम पर एक पंखा और एक कम्प्यूटर लगातार 2 घंटे 30 मिनट चल सकता है. इस सोलर सिस्टम की कुल खर्च Rs. 50,000 है. इसमें कोई अलग से कुछ खर्च नहीं करना है. इस सोलर सिस्टम को 4500 रुपये के Monthly EMI पर खरीद सकते है. खरीदे.

निष्कर्ष 

आपके घर को ग्रीन हाउस (Eco-friendly) बनाने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारी योजना चलाया जा रहा है और इसी के साथ बहुत सारी प्राइवेट कंपनी भी काम कर रही है. सभी का एक ही उदेश है - अपने घर हो अपनी बिजली

44 comments

Leave a comment